3 भारतीय जो हाल ही में हुई ZIM के खिलाफ T20I सीरीज में खेले थे लेकिन उन्हें अगली सीरीज से किया जा सकता है बाहर

Updated: Wed, Jul 17 2024 20:43 IST
Image Source: Google

हमने पहले भी कई भारतीय युवा क्रिकेटरों को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करते हुए देखा है और उसके बाद उन्हें कभी भारत के लिए नहीं खेला। भारत में ऐसा होना लाजमी है, जहां प्रतिभा की गहराई बहुत ज्यादा है। तो इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम उन तीन भारतीयों खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जो हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेले थे लेकिन उन्हें अगली सीरीज के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

1. ध्रुव जुरेल

संजू हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में ज्यादा परिपक्व नजर आए। उन्होंने मिडिल आर्डर में अहम भूमिका निभाई। भारत T20I सेटअप में संजू और पंत के साथ आगे बढ़ सकता है। भारतीय टी20 टीम में जगह पाने से पहले ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। इसलिए, कम से कम फिलहाल, वह अपने मामले को सही ठहराने के लिए संघर्ष कर सकता है। इसके अलावा उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैच खेले और सिर्फ 6 रन ही बना पाए। 

2. तुषार देशपांडे

तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) को ज्यादा मौके तो नहीं मिले लेकिन जो खेल उन्हें मिला उसमें वह ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहे। दूसरी ओर, मुकेश कुमार जैसों ने मिले मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज देशपांडे कई बार रन लीक कर सकते हैं। वह अपनी गति से बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान नहीं कर पाएंगे। हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों के इंतज़ार में होने के कारण, भारत तुषार के लिए एक और मौका देने में सक्षम नहीं हो सकता है। तुषार ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 2 2 मैच खेले और 9.16 के इकॉनमी रेट से रन लुटाते हुए 2 विकेट ही लिए। 

3. रियान पराग

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। पराग उन भारतीयों में से एक हैं जिन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में डेब्यू किया था और उन्हें अगली सीरीज के लिए बाहर किया जा सकता है। आईपीएल 2024 में प्रदर्शन को देखते हुए पराग से ज़िम्बाब्वे के खिलाफ काफी ज्यादा उम्मीदें थी। हालाँकि, वह उम्मीदों पर खरे उतरने में फेल हो गए। पराग ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैच खेले लेकिन 24 रन ही बना पाने में सफल हो सके। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें