3 भारतीय जिन्होंने आईपीएल में शतक जड़ा लेकिन भारत के लिए कभी T20I मैच नहीं खेला

Updated: Wed, Aug 14 2024 18:49 IST
Image Source: Google

टी20 फॉर्मेट में शतक लगाना एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है। यह नियमित रूप से नहीं होता है, खासकर आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में, जहां गेंदबाजी आक्रमण आमतौर पर हाई क्वॉलिटी वाले होते हैं। इसलिए, यदि कोई क्रिकेटर शतक बनाता है, तो वह अक्सर प्रतिभाशाली खिलाड़ी होता हैं और भारत के लिए खेल सकता हैं। हालांकि, कुछ मामलों में ऐसा नहीं हुआ है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने आईपीएल में शतक तो लगाया लेकिन टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए कभी नहीं खेल पाए।

1) पॉल वाल्थाटी- 120(63)*

आईपीएल 2011 का 9वां मैच मोहाली में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की तरफ से युवा भारतीय बल्लेबाज पॉल वाल्थाटी (Paul Valthaty) ने 63 गेंद में 19 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 120 रन की पारी खेली और पंजाब को 19.1 ओवर में 5 विकेट से जीत दिला दी।

पॉल ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बाद वो अगले कुछ सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने आईपीएल में 23 मैच खेले और 120.81 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 2 अर्धशतक दर्ज है। वो घेरलू क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। इसलिए उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। 

2) ऋद्धिमान साहा- 115(55)*

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) उन भारतीयों में से एक हैं जिन्होंने आईपीएल में शतक तो लगाया लेकिन भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में कभी कमयाब नहीं हो पाए। आईपीएल 2014 के फाइनल में पंजाब की तरफ से खेलते हुए साहा ने 55 गेंद में 115 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के लगाए थे। 

हालांकि पंजाब यह फाइनल मैच 3 विकेट से हार गया था। वर्तमान में वो आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस का हिस्सा है। 39 साल के साहा ने आईपीएल में 170 मैच खेले है और 127.57 के स्ट्राइक रेट से 2934 रन दर्ज है। आईपीएल में उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक जड़े है। 

3) मयंक अग्रवाल- 106(50)

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 50 गेंद में 106 रन की शतकीय पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी की मदद से पंजाब ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि मयंक की ये शतकीय पारी बेकार चली गयी क्योंकि पंजाब 4 विकेट से मैच हार गया।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

मयंक के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 127 मैच खेले है और 133.25 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2665 रन बनाये है। आईपीएल में उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक जड़े है। मयंक को 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम के लिए चुना गया था लेकिन वो डेब्यू नहीं कर पाए। हालांकि उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 1488 और 86 रन बनाये है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें