Travis Head को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें, करोड़ों रुपये कर सकती हैं खर्च

Updated: Sat, Nov 25 2023 16:20 IST
Travis Head

ट्रेविस हेड (Travis Head) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ तूफानी शतक ठोककर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। हेड ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 शतक और एक अर्धशतक ठोका। उन्होंने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 54.83 की औसत से 329 रन बनाएं ऐसे में वह आगामी आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी की निगाहों पर आ चुके हैं। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन फ्रेंचाइजी के नाम जो ट्रेविस हेड को ऑक्शन में किसी भी कीमत पर खरीदना चाहेंगी। इन टीमों का प्रदर्शन पिछले सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

पंजाब किंग्स का पिछला आईपीएल सीजन बेहद ही निराशाजनक रहा था। आईपीएल 2023 में सितारों से सजी PBKS अपने 14 में से सिर्फ 6 मुकाबले ही जीत सकी थी और पॉइटंस टेबल पर आठवें पायदान पर रही थी। ऐसे में अब वो एक धाकड़ बल्लेबाज़ को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी जो कि थोड़ी बहुत गेंदबाज़ी भी कर सके।

ऐसे में ट्रेविस हेड उनके लिए परफेक्ट पिक हो सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले सीजन पंजाब की टीम के सलामी बल्लेबाज़ भी टीम के लिए खास योगदान नहीं कर पा रहे थे, यही वजह है अब ट्रेविस हेड पर उनकी निगाहें रहने वाली हैं।

 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

दिल्ली कैपिटल्स उन चुनिंदा टीमों में से एक है जिन्होंने अब तक एक बार भी आईपीएल टाइटल नहीं जीता है। इसके अलावा उनका पिछला सीजन तो किसी बुरे सपने की तरह रहा था। DC की टीम 14 में से सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई थी और पॉइंट्स टेबल पर बॉटम 2 टीमों में से एक थी।

पृथ्वी शॉ बतौर सलामी बल्लेबाज़ पूरी तरह फेल हुए थे, वहीं फिल सॉल्ट भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स भी ट्रेविस हेड को अपने साथ जोड़कर अपने ओपनिंग बैटर की समस्या को सुलझाना चाहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

ऑरेंज आर्मी का भी बीता समय इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ खास नहीं रहा है। साल 2016 में ये टाइटल जीतने वाली टीम पिछले सीजन पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे रही थी। उन्होंने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते थे, जिसका सबसे बड़ा कारण उनके सलामी बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन रहा। अब हैदराबाद की टीम में कई बदलाव हो सकते है और वह अपनी टीम में ट्रेविस हेड को भी जोड़ सकती है।

Also Read: Live Score

हेड हैदराबाद के लिए ओपनिंग बैटिंग के अलावा पार्ट टाइम गेंदबाजी कर सकते हैं, ऐसे में वह उनके निशाने पर जरूर होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें