3 लेफ्टआर्म पेसर जो बन सकते हैं भारतीय टीम का हिस्सा, जसप्रीत बुमराह को कर सकते हैं रिप्लेस

Updated: Tue, Mar 21 2023 15:02 IST
Jasprit Bumrah

भारतीय टीम में लेफ्ट आर्म पेसर की कमी है। इंडियन टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय से चोटिल होने के कारण क्रिकेट से दूर रहे हैं, ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 लेफ्ट आर्म पेसर के नाम जो इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं। लिस्ट में शामिल तीनों ही खिलाड़ी काफी युवा हैं ऐसे में वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं।

मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary)

26 वर्षीय मुकेश चौधरी भविष्य में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। यह बाएं हाथ का गेंदबाज़ आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को खूब प्रभावित कर चुका है। मुकेश ने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 13 मैचों में कुल 16 विकेट झटके थे। इसके अलावा वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 मैचों में 38 विकेट और लिस्ट ए के 19 मैचों में 25 विकेट चटका चुके हैं। उनके आंकड़ें काफी अच्छे हैं और वह लगातार ही अपने प्रदर्शन को बेहतर भी कर रहे हैं। वह एक लेफ्ट आर्म पेसर के तौर पर जसप्रीत बुमराह की अच्छी रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।

मोहसिन खान (Mohsin Khan)

24 वर्षीय लेफ्ट आर्म पेसर मोहसिन खान भी भारतीय टीम में बाएं हाथ के गेंदबाज़ों की कमी पूरी कर सकते हैं। मोहसिन ने अपने आग उगलती गेंदों से आईपीएल में सभी का ध्यान खींचा। पिछले सीजन में वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा था और यह उनका आईपीएल डेब्यू सीजन भी था जहां उन्होंने 9 मैचों में कुल 14 विकेट चटकाए। इस दरौान मोहसिन का बेस्ट फिगर 16 रन देकर 4 विकेट रहा। फर्स्ट क्लास में मोहसिन के नाम 2 विकेट और लिस्ट ए के 17 मैचों में कुल 26 विकेट है।

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) 

महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। आईपीएल में अर्जुन मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हैं, लेकिन अब तक उन्हें आईपीएल डेब्यू का मौका नहीं मिला है। हालांकि इसके बावजूद उनके आंकड़ें काफी अच्छे नज़र आते हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

23 वर्षीय अर्जुन अब तक 7 फर्स्ट क्लास और 7 लिस्ट ए मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने कुल 12 और 8 विकेट झटके हैं। गौरतलब है कि अर्जुन सिर्फ एक लेफ्ट आर्म पेसर ही नहीं बल्कि ऑलराउंडर हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास में एक शतक भी लगाया है। वह यहां 7 मैचों में 223 रन अपने नाम कर चुके हैं। अगर वह अपने पिता की तरह अपने क्रिकेट को निखार पाएं तो भविष्य में अर्जुन भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें