GT vs CSK, IPL 2023: गिल vs चाहर, राशिद vs मोईन; ये 3 प्लेयर बैटल डिसाइड करेंगी मैच का रिजल्ट
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार यह कप उठाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार (31 मार्च) को खेला जाएगा। सितारों से सजी यह दोनों ही टीम टूर्नामेंट का पहला मैच किसी भी हाल में जीतना चाहेंगी। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 प्लेयर बैटल के बारे में जो इस मैच का रिजल्ट डिसाइड कर सकती हैं।
शुभमन गिल vs दीपक चाहर
गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल मैच का पलड़ा अपनी टीम की तरफ कर सकते हैं। गिल ने हाल ही में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शतकीय पारी खेली थी। वहीं यह खिलाड़ी बीते समय में शानदार लय में भी नज़र आया है। पिछले सीजन गिल ने 483 रन ठोके थे, लेकिन आईपीएल 2023 के पहले मैच में दीपक चाहर गिल को रोक सकते हैं।
दीपक CSK के स्टार गेंदबाज़ हैं। उन्होंने पिछला सीजन मिस किया था, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं। मेगा ऑक्शन में चाहर को चेन्नई ने पूरे 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह गिल को अपनी लहराती गेंदों में फंसाकर पावरप्ले के दौरान ही पवेलियन का रास्ता दिखा सकते हैं। आईपीएल में अब तक गिल और चाहर का आमना-सामना कुल 6 बार हुआ है जिसमें 2 बार चाहर ने ही गिल को आउट किया। इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 136.39 का रहा है। ऐसे में यह बैटल मैच का रिजल्ट डिसाइड कर सकती है।
मोईन अली vs राशिद खान
मोईन अली बनाम राशिद खान, यह एक ऐसा बैटल होगा जिस पर सभी की निगाहें रहेंगी। करामाती खान को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ की मोटी रकम में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है और वह टीम को वेल्यू भी देते हैं। राशिद खान की गेंदबाज़ी को पढ़ना बिल्कुल भी आसान नहीं है, लेकिन मोईन अली इसका तोड़ जानते हैं।
राशिद ने अब तक मोईन अली को कुल 51 गेंद फेंकी हैं जिसमें इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने 141.18 की स्ट्राइक रेट से 72 रन जड़े हैं। मोईन राशिद के खिलाफ पुल और स्लॉग स्वीप शॉट खेलकर खूब रन बटोरते हैं, लेकिन राशिद भी उन्हें तीन बार अपना शिकार बना चुके हैं।
मोहम्मद शमी vs ऋतुराज गायकवाड़
रफ्तार के सौदागर मोहम्मद शमी और मिस्टर डिपेंडेबल ऋतुराज गायकवाड़ के बीच भी एक मिनी बैटल होगी जिसे जीतने वाला खिलाड़ी अपनी टीम को मैच में बढ़त दिला सकता है।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
गायकवाड़ सीएसके के लिए इनिंग की शुरुआत करेंगे, वहीं शमी भी पावरप्ले में अपनी रफ्तार से विकेट चटकाना चाहेंगे। अब तक इन दोनों ही खिलाड़ियों का कुल 5 बार आईपीएल में आमना-सामना हुआ है, लेकिन इस दौरान शमी एक बार भी गायकवाड़ को आउट नहीं कर पाए हैं। हालांकि इस दौरान गायकवाड़ रनों के लिए तरसते दिखे हैं। उन्होंने शमी के खिलाफ सिर्फ 71.15 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।