3 खिलाड़ी जो टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में हो सकते हैं मोहम्मद शमी का बैकअप

Updated: Mon, May 31 2021 18:54 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शानदार फॉर्म में हैं और वह काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हुए आ रहे हैं। हालांकि, मोहम्मद शमी अक्सर चोट की समस्या से जूझते हुए नजर आए हैं। ऐसे में यह 3 खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में मोहम्मद शमी का अच्छा बैकअप हो सकते हैं।

टी नटराजन: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नटराजन यॉर्कर किंग माने जाते हैं। टी नटराजन ने अब तक टीम इंडिया के लिए 4 टी-20 मैचों में शिरकत की है जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए हैं। ऐसे में यॉर्कर किंग नटराजन मोहम्मद शमी के अच्छे बैकअप साबित हो सकते हैं।

 नवदीप सैनी: तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के पास रफ्तार है ऐसे में वह भी टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी का अच्छा बैकअप साबित हो सकते हैं। नवदीप सैनी ने टीम इंडिया के लिए 9 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 13 विकेट लिए हैं।

मोहम्मद सिराज: डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज मोहम्मद सिराज टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। सिराज के पास मोहम्मद शमी की तरह लय है। सिराज ने टीम इंडिया के लिए 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 3 विकेट निकाले हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें