BABAR AZAM को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, बन सकते हैं पाकिस्तान टीम के नए कप्तान

Updated: Mon, Jun 17 2024 16:31 IST
BABAR AZAM को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, बन सकते हैं पाकिस्तान टीम के नए कप्तान (Babar Azam)

बाबर आज़म (Babar Azam) की कैप्टेंसी में पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 में भी क्वालीफाई नहीं कर पाया। ऐसे में अब PCB बाबर आज़म से टीम की कैप्टेंसी छीन सकती है। बाबर के बाद ये 3 खिलाड़ी टीम के नए कप्तान बन सकते हैं।

मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan)

विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिज़वान पाकिस्तानी टीम के नए कप्तान हो सकते हैं। 32 वर्षीय रिज़वान टीम के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर हैं और मौजूदा समय में टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक भी। रिज़वान की कैप्टेंसी में मुल्तान सुल्तान्स ने PSL का टाइटल जीता है जो कि इस बात का सबूत है कि उनमें कैप्टेंसी के गुण हैं ऐसे में पीसीबी रिज़वान को टीम की कप्तानी सौंप सकती है।

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)

पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। हाल ही में जब बाबर आज़म ने पाकिस्तान टीम की कैप्टेंसी छोड़ी थी तब पीसीबी ने शाहीन अफरीदी को ही टीम का नया कप्तान चुना था, लेकिन उनकी कैप्टेंसी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिस वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेकर बाबर आज़म को कैप्टन बना दिया था।

आईसीसी टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी को अपनी गलती का जरूर अहसास होगा और वो सुधार करते हुए फिर शाहीन को टीम की कैप्टेंसी दे सकती है।

शादाब खान (Shadab Khan)

Also Read: Live Score

पाकिस्तान के मौजूदा नंबर-1 ऑलराउंडर शादाब खान भी टीम के नए कैप्टन हो सकते हैं। शादाब महज़ 25 साल के हैं ऐसे में अगर पीसीबी उन पर भरोसा जताती है तो वो लंबे समय के लिए कैप्टेंसी की जिम्मेदारी उठा सकते हैं। ये भी जान लीजिए शादाब के पास भी कैप्टेंसी के गुण हैं। वो PSL में ऐसा कर चुके हैं। ऐसे में वो भी बतौर कैप्टन बाबर आज़म की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें