Devdutt Padikkal को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, RCB की प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के स्टार बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बाहर हो गए हैं, यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि देवदत्त पडिक्कल की जगह अब RCB की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)
127 आईपीएल मैचों का अनुभव रखने वाले दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज़ मयंक यादव हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मयंक 1 करोड़ के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रह गए थे, लेकिन टूर्नामेंट के बीच मयंक की किस्मत ने पलटी मारी और RCB ने पडिक्क्ल के चोटिल होने पर मयंक को टीम में शामिल कर लिया। वो एक अनुभवी खिलाड़ी हैं जो कि देश के लिए भी 21 टेस्ट और 5 ODI खेल चुके हैं। यही वज़ह है RCB की टीम उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्लेइंग XI में शामिल कर सकती है।
स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara)
इस लिस्ट में हमने दूसरे नंबर पर 20 वर्षीय स्वास्तिक चिकारा नाम रखा है जो कि बड़े-बड़े शॉट्स मारने में माहिर खिलाड़ी हैं। इस यंग बैटर को RCB ने मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था, हालांकि सीजन में अब तक उन्हें कोई भी आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिला। स्वास्तिक के नाम 2 फर्स्ट क्लास मैचों में 74 रन, 6 लिस्ट ए मैचों में 200 रन और 4 टी20 मैचो में 15 रन दर्ज हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इस यंग टैलेंट को RCB की टीम में मौका मिलता है या नहीं।
मनोज भांडगे (Mohit Rathee)
हमारी लिस्ट में शामिल आखिरी खिलाड़ी एक ऑलराउंडर जो कि आईपीएल टूर्नामेंट में RCB के अलावा पंजाब किंग्स टीम का भी हिस्सा रह चुका है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 26 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी मनोज भांडगे की।
Also Read: LIVE Cricket Score
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB ने मनोज भांडगे को 30 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था जिसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट में एक मैच खेलने का भी मौका मिला। गौरतलब है कि भाडंगे के नाम 4 फर्स्ट क्लास मैचों में 138 रन और 9 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट में भांडगे ने 13 मैच खेलते हुए 100 रन और 9 विकेट झटके हैं।