Devon Conway की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, विकेटकीपर बैटर ही हैं लिस्ट में शामिल

Updated: Mon, Mar 04 2024 15:53 IST
Devon Conway

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे (Devon Conway) अंगूठे पर लगी चोट के कारण लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। कॉनवे, आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2024) में भी बेहद कम समय के लिए उपलब्ध रहेंगे, ऐसे में अब सुपर किंग्स को उनकी रिप्लेसमेंट खोजनी होगी। यही वजह है, इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो आगामी सीजन में कॉनवे की रिप्लसमेंट बन सकते हैं।

फिल साल्ट (Phil Salt)

इंग्लिश विकेटकीपर बैटर फिल साल्ट आईपीएल ऑक्शन में 1.50 करोड़ के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे थे। हालांकि अब साल्ट की किस्मत पलट सकती है। हाल ही में इस इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज़ ने खूब रन बनाए हैं। फिल साल्ट इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 टी20 इनिंग खेलकर 35 की औसत और 165 की स्ट्राइक रेट से 639 रन बना चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 2 शतक ठोक हैं। उनके पास कुल मिलाकर 228 टी20 मैचों का अनुभव है ऐसे में वो कॉनवे की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।

 

जोश इंगलिस (Josh Inglis)

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बैटर जोश इंगलिस भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। इंगलिस ने भारत में भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में शतकीय पारी खेली है। 29 वर्षीय ये टॉप ऑर्डर बैटर भी तूफानी इनिंग खेलने के लिए जाना जाता है। वो अब तक 21 टी20 मैचों में 150 से ज्यादा की औसत से 470 रन ठोक चुके हैं ऐसे में वो भी आगामी सीजन डेवोन कॉनवे की रिप्लेसमेंट के तौर पर सुपर किंग्स की टीम में नजर आ सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि वो ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे थे।

फिन एलन (Finn Allen)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में डेवोन कॉनवे के ही साथी खिलाड़ी फिन एलन भी खास लिस्ट में शामिल हैं। फिन एलन एक विस्फोटक बैटर के तौर पर जाने जाते हैं। एलन 75 लाख के बेस प्राइस पर आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। सीएसके की टीम इस 24 वर्षीय खिलाड़ी पर भी भरोसा जता सकती है। फिन ने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 43 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 163 की स्ट्राइक रेट से 1106 रन जड़े हैं। खास बात ये है कि वो भी टी20 इंटरनेशनल में शतक ठोक चुके हैं। उन्होंने अब तक दो बार ये कारनामा किया है।

Also Read: Live Score

फिल एलन के पास 113 टी20 मैचों का अनुभव हैं और वो इस दौरान 3203 रन बना चुके हैं, ऐसे में अगर डेवोन कॉनवे की रिप्लेसमेंट के तौर पर सीएसके फिन एलन को भी टीम में जोड़ लेती है तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें