Glenn Maxwell को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL 2025 में Punjab Kings टीम का बन सकते हैं हिस्सा

Updated: Thu, May 01 2025 17:28 IST
Image Source: Google

भारत में आईपीएल का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि अब टूर्नामेंट के बीच ग्लेन मैक्सवेल की रिप्लेसमेंट बनकर PBKS के स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं।

स्टीव स्मिथ (Steve Smith)

ऑस्ट्रेलियाई स्टार बैटर स्टीव स्मिथ हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद हैं। ये 35 वर्षीय खिलाड़ी 258 टी20 मैचों का अनुभव रखता है और फटाफट फॉर्मेट में 4 सेंचुरी और 28 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 5806 रन बनाने का कारनामा कर चुका है। ये भी जान लीजिए कि स्मिथ के पास 103 आईपीएल मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने लगभग 35 की औसत और 128 के स्ट्राइक रेट से 2485 रन बनाए हैं। मेगा ऑक्शन में वो महज़ 2 करोड़ के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रह गए थे, लेकिन अब PBKS ग्लेन मैक्सवेल की जगह उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

जॉनी बेयरस्टो  (Jonny Bairstow)

इंग्लिश क्रिकेट जॉनी बेयरस्टो भी ग्लेन मैक्सवेल की रिप्लेसमेंट के तौर पर PBKS टीम में शामिल किए जा सकते हैं। ये दाएं हाथ का विस्फोटक बैटर 227 टी20 मैच खेल चुका है जिसमें उन्होंने 30.59 की औसत और 137.44 की स्ट्राइक रेट से 5385 रन बनाए हैं। ये भी जान लीजिए कि बेयरस्टो आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए पहले भी खेल चुके हैं।

जॉनी के पास 50 आईपीएल मैच खेलने का अनुभव है जिसमें उन्होंने 2 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी के साथ 1589 रन बनाए हैं। वो विकेटकीपिंग करते हुए भी PBKS के लिए वेन्यू ऐड कर सकते हैं। यही वज़ह है हमने उन्हें इस लिस्ट में शामिल किया है। गौरतलब है कि मेगा ऑक्शन में जॉनी बेयरस्टो 2 करोड़ के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रह गए थे।

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

25 वर्षीय यंग टैलेंटिड बैटर पृथ्वी शॉ भी हमारी इस खास लिस्ट शामिल हैं। PBKS के मौजूदा हेड कोच रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग करते हुए पृथ्वी शॉ के साथ काफी काम किया था। ये दिग्गज खिलाड़ी पृथ्वी की काबिलियत को पहचानता है, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो ग्लेन मैक्सवेल की रिप्लेसमेंट के तौर पर पृथ्वी शॉ को पंजाब किंग्स की टीम में शामिल करने की कोशिश करते हैं या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने 79 आईपीएल मैच खेले है जिसके दौरान उनके बैट से लगभग 24 की औसत और 148 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन निकले हैं। साल 2021 में पृथ्वी का बेस्ट आईपीएल सीजन देखने को मिला था जिसमें उन्होंने 15 मैचों में 479 रन बनाए थे। PBKS पृथ्वी को सिर्फ 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें