Hardik Pandya की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, गुजरात टाइटंस कर सकती है टारगेट

Updated: Fri, Dec 08 2023 14:20 IST
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस से अलग हो गए हैं, ऐसे में अब आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2024) से पहले ऑक्शन में गुजरात टाइटंस को उनकी रिप्लेसमेंट खोजनी होगी। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो GT की टीम में हार्दिक को रिप्लेस कर सकते हैं। इस लिस्ट में एक अफगानी खिलाड़ी भी शामिल है।

अज़मतुल्लाह ओमरजाई (Azmatullah Omarzai)

अफगानी ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह ओमरजाई पर गुजरात टाइटंस की निगाहें होंगी। ओमरजाई दुनियाभर में घूमकर टी20 लीग खेलते हैं। वहीं इस हरफनमौला खिलाड़ी ने हाल ही में वर्ल्ड कप में भी खूब प्रभावित किया। ओमरजाई ने भारत में खेले गए विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के लिए 70 की औसत से 9 मैचों में 361 रन ठोके थे। वहीं इस दौरान उन्होंने 8 विकेट भी झटके। ऐसे में अब ओमरजाई हार्दिक को उनकी रिप्लसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर सकती हैं। गुजरात उन्हें ऑक्शन में जरूर टारगेट करना चाहेगी।

 

डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell)

डेरिल मिचेल पिछले आईपीएल सीजन यानी आईपीएल 2023 में 1 करोड़ के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे थे। लेकिन अब उनकी इस टूर्नामेंट में वापसी हो सकती है। आपको बता दें कि मिचेल ने हाल ही में वर्ल्ड कप में धमाल मचाया। उन्होंने 10 मैचों में न्यूजीलैंड के लिए 69 की औसत से 552 रन ठोके। वहीं वो हार्दिक की तरह गुजरात टाइटंस के लिए कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। मिचेल मिडिल ऑर्डर के एक सॉलिड बल्लेबाज़ हैं। ऐसे में डेरिल मिचेल पर भी गुजरात की निगाहें रहेगी। 

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

Also Read: Live Score

हमारी लिस्ट में एक इंडियन ऑलराउंडर भी शामिल हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर की। क्योंकि गुजरात टाइटंस ने एक इंडियन ऑलराउंडर को खोया है ऐसे में अब वो शार्दुल को अपनी टीम में शामिल करके हार्दिक की लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हासिल कर सकते हैं। शार्दुल 86 आईपीएल मैचों में अब तक लगभग 140 की स्ट्राइक रेट से 286 रन और 89 विकेट चटका चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें