Hardik Pandya ने रचा इतिहास, भारत के लिए दूसरा सबसे तेज पचासा ठोकते हुए ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय
अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 में हार्दिक पंड्या ने बल्ले से तूफान ला दिया। सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जमाकर उन्होंने भारतीय टी20 इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया। इसके साथ ही हार्दिक ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार (19 दिसंबर) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने इतिहास रच दिया। इस मैच में हार्दिक ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज पचासा है। उनसे तेज अर्धशतक सिर्फ युवराज सिंह ने लगाया था, जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में 12 गेंदों में यह कारनामा किया था।
हार्दिक का यह अर्धशतक अभिषेक शर्मा (17 गेंद) और केएल राहुल (18 गेंद) जैसे बल्लेबाजों से भी तेज रहा। अहमदाबाद के मैदान पर उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को चारों तरफ शॉट्स लगाकर पूरी तरह दबाव में डाल दिया।
टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों में):
- युवराज सिंह – 12 गेंद
- हार्दिक पंड्या – 16 गेंद
- अभिषेक शर्मा – 17 गेंद
- केएल राहुल – 18 गेंद
- सूर्यकुमार यादव – 18 गेंद
इतना ही नहीं, हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले में एक और बड़ा मुकाम हासिल किया। वह टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन और 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। हार्दिक इस उपलब्धि के साथ टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए।
मैच में हार्दिक पंड्या ने 25 गेंदों पर 63 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 105 रन की अहम साझेदारी की। तिलक वर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 73 रन बनाए। जिसके चलते भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
जाते-जाते ये भी जान लिजिए कि इस पारी के दौरान हार्दिक सुरेश रैना (339 रन) को पीछे छोड़ते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। अब उनके नाम प्रोटियाज के खिलाफ 15 पारियों में 373 रन हैं, वो भी 41.11 की शानदार औसत से।