ENG vs IND 2nd Test: भारत की प्लेइंग XI का हिस्सा बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, Jasprit Bumrah को मिलेगा आराम

Updated: Sun, Jun 29 2025 16:26 IST
Jasprit Bumrah

ENG vs IND 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND Test Series) का दूसरा मुकाबला बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए उन्हें एजबेस्टन टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि जसप्रीत बुमराह के उपलब्ध ना होने पर उनकी जगह लेकर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।

आकाशदीप (Akash Deep)

इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर आकाश दीप का नाम रखा है जो कि देश के लिए 7 टेस्ट इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखते हैं और इनकी 12 इनिंग में कुल 15 विकेट चटका चुके हैं। गौरतलब है कि 28 वर्षीय आकाशदीप के पास पूरे 38 फर्स्ट क्लास मैचों का भी अनुभव है जिसमें उनके नाम 63 इनिंग में पूरे 128 विकेट और 560 रन दर्ज हैं। यही वज़ह है जसप्रीत बुमराह के एजबेस्टन टेस्ट के लिए उपलब्ध ना होने पर आकाश दीप उनकी जगह ले सकते हैं।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

इस लिस्ट में हमने दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के नंबर-1 टी20 बॉलर को रखा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 26 वर्षीय अर्शदीप की जो कि टी20 इंटरनेशनल में देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं और 63 मैचों में 99 विकेट झटकने का कारनामा कर चुके हैं।

ये भी जान लीजिए कि अर्शदीप के नाम 21 फर्स्ट क्लास मैचों की 37 इनिंग में 66 विकेट दर्ज हैं और वो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का भी अनुभव रखते हैं। बता दें कि मौजूदा समय में टीम इंडिया की टेस्ट XI में कोई भी बाएं हाथ का गेंदबाज़ नहीं है, जिस कमी को अर्शदीप सिंह पूरी कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट चुनना एक अच्छा फैसला होगा।

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy)

एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह पर 22 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है जो कि अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान दे सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये युवा हरफनमौला खिलाड़ी देश के लिए 5 टेस्ट खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 298 रन बनाए और 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया। इसके अलावा नीतीश के पास 30 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है जिसकी 52 इनिंग उनके नाम 1212 रन और 63 विकेट दर्ज हैं। यही वज़ह है वो भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट बनकर टीम इंडिया की इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें