केएस भरत को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, टेस्ट क्रिकेट में कर सकते हैं विकेटकीपिंग

Updated: Fri, Jun 16 2023 12:23 IST
Image Source: Google

29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। ऋषभ पंत के इंजर्ड होने के बाद लगातार ही बीसीसीआई ने भरत को बैक करके काफी मौके दिये हैं, लेकिन इस दौरान यह बाएं हाथ का बल्लेबाज़ बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। भरत ने अब तक भारतीय टीम के लिए 8 इनिंग में महज 18.42 की औसत से सिर्फ 129 रन बनाए हैं। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ों के नाम जो अब टेस्ट क्रिकेट में केएस भरत को रिप्लेस कर सकते हैं।  

ईशान किशन (Ishan Kishan)

24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन केएस भरत की रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। ईशान किशन बीते समय में भारतीय टेस्ट टीम के साथ ट्रेवल करते नज़र आए हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि अब लगातार केएस भरत के फ्लॉप होने के बाद ईशान किशन को मौका मिल सकता है।

ईशान किशन ने अब तक भारतीय टीम के लिए 14 वनडे और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह बाएं हाथ का बल्लेबाज़ 48 मैचों में 2985 रन ठोक चुका है।

सरफराज खान (Sarfaraz Khan)

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। यह विकेटकीपर बैटर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 37 मैचों में 79.65 की औसत से कुल 3505 रन ठोक चुका है। इस दौरान सरफराज के बैट से 13 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। इतना ही नहीं, सरफराज का बेस्ट स्कोर भी नाबाद 301 रन है जो इस खिलाड़ी की काबिलियत को दर्शाता है। ऐसे में चयनकर्ता केएस भरत की जगह सरफराज को अजमा सकते हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर बैटर के तौर पर भारतीय चयनकर्ताओं की पहली पसंद ऋषभ पंत हैं। ऋषभ पंत पिछले साल के अंत में कार एक्सीडेंट का शिकार हुए थे जिसके बाद से वह मैदान से दूर हैं। लेकिन यह खिलाड़ी वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

Also Read: Live Scorecard

ऋषभ पंत की वापसी के साथ वह केएस भरत को विकेटकीपर बैटर के तौर पर रिप्लेस कर सकते हैं। पंत के नाम 33 टेस्ट मुकाबलों में 43.67 की औसत से कुल 2271 रन दर्ज हैं। रेड बॉल क्रिकेट में पंत अब तक 5 शतक और 11 अर्धशतक ठोक चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें