Prasidh Krishna को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, ENG vs IND 3rd Test में टीम इंडिया की प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा
ENG vs IND Test Series: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में प्रभावित करने में नाकाम रहे। आलम ये है कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक सीरीज के 2 मैचों की 4 इनिंग में 62 ओवर गेंदबाज़ी करके 331 रन दिए और सिर्फ 6 विकेट झटके। इस दौरान उनकी औसत 55.16 और इकोनॉमी 5.33 की रही।
यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो कि लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट (ENG vs IND 3rd Test) में अब प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर टीम इंडिया के दिग्गज बॉलर जसप्रीत बुमराह का नाम रखा है जो कि देश के लिए 46 टेस्ट की 88 इनिंग में 210 विकेट चटकाने का अनुभव रखते हैं। बता दें कि बुमराह ने एजबेस्टन टेस्ट में अपने वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए रेस्ट लेने का फैसला किया था। ऐसे में हो सकता है कि अगर टीम मैनेजमेंट लॉर्ड्स टेस्ट से प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर करने का फैसला करे तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को ही मिले।
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
हमारी लिस्ट में शामिल दूसरा खिलाड़ी कोई तेज गेंदबाज़ नहीं, बल्कि एक स्पिनर है। जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्पिन के जादूगर कुलदीप यादव की। ये 30 वर्षीय खिलाड़ी 13 टेस्ट की 24 इनिंग में देश के लिए 56 विकेट चटका चुका है। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि लिस्ट ए क्रिकेट में कुलदीप के नाम 43 मैचों की 73 इनिंग में 164 विकेट दर्ज हैं। मौजूदा समय में इंडिया की टेस्ट इलेवन में कोई भी बाएं हाथ का रिस्ट स्पिनर नहीं है, ऐसे में वो भी प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ले सकते हैं और टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को मजबूत कर सकते हैं।
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
इस लिस्ट में हमने एक हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया है जो कि 12 टेस्ट इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखते हैं और देश के लिए इस फॉर्मेट में 336 रन और 33 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि शार्दुल का फर्स्ट क्लास करियर भी शानदार रहा है और उन्होंने रेड बॉल फॉर्मेट में 95 मैचों की 168 पारियों में 2577 रन और 302 विकेट चटकाए हैं। उनके रिकॉर्ड्स से ये साफ है कि वो अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही टीम इंडिया के लिए योगदान कर सकते हैं, यही वज़ह है उन्हें भी प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जोड़ा जा सकता है।