Rishabh Pant को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 विकेटकीपर खिलाड़ी, Asia Cup में Team India की स्क्वाड का बन सकते हैं हिस्सा
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पैर में लगी चोट के कारण सितंबर में होने वाले टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर हो सकते हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन विकेटकीपर खिलाड़ियों के बारे में जो ऋषभ पंत के उपलब्ध ना होने पर टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं।
संजू सैमसन (Sanju Samson): इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर संजू सैमसन का नाम रखा है जो कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में एशिया कप के दौरान बतौर विकेटकीपर भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं। ये 30 वर्षीय खिलाड़ी 42 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 3 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 861 रन बनाए। ये भी जान लीजिए कि संजू सैमसन पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन वहां उन्हें कोई भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था।
केएल राहुल (KL Rahul): हमारी इस खास लिस्ट में दाएं हाथ के अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल का नाम भी शामिल है जो कि साल 2022 के बाद अब भारत की टी20 स्क्वाड में वापसी कर सकते हैं। ये 33 वर्षीय खिलाड़ी विकेटकीपिंग की खूब काबिलियत रखता है और देश के लिए 72 टी20 मैचों में 37.75 की औसत से 2,265 रन ठोक चुका है। ये भी जान लीजिए कि केएल राहुल के पास 239 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 7 सेंचुरी और 68 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 8,125 रन बनाने का कारनामा किया।
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma): हमारी लिस्ट में शामिल तीसरे और आखिरी खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विस्फोटक विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा हैं जो कि भारत के लिए भी 9 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की तरफ टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए तूफानी अंदाज में रन बनाने का हूनर रखता है। हाल ही में उन्होंने IPL 2025 में आरसीबी के लिए ऐसा ही कारनामा किया और 15 मैचों की 11 इनिंग में 37.28 की औसत और 176.35 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए। ये भी जान लीजिए कि जितेश कुल 141 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 2,886 रन दर्ज है।