Travis Head को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, India के खिलाफ चौथे टी20 में Australia के लिए कर सकते हैं ओपनिंग
AUS vs IND 4th T20: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) एशेज सीरीज की तैयारियों के लिए भारत के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपका बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि ट्रेविस हेड की गैरमौजूदगी में अब ऑस्ट्रेलिया के लिए उनकी जगह ओपनिंग कर सकते हैं।
मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) : ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट भारत के खिलाफ होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में ट्रेविस हेड की गैरमौजूदगी में ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। ये 29 वर्षीय खिलाड़ी अपने देश के लिए 19 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 22.31 की औसत से 357 रन बनाए और 8 विकेट झटके। जान लें कि मैथ्यू शॉर्ट ओपनिंग करने में माहिर हैं और 138 टी20 मैचों में 3,406 रन और 55 विकेट ले चुके हैं।
मिशेल ओवेन (Mitchell Owen): 24 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई यंग ऑलराउंडर मिशेल ओवेन भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं जो कि ट्रेविस हेड के मौजूदा सीरीज से बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मिचेल मार्श के साथी सलामी बल्लेबाज़ बन सकते हैं। जान लें कि मिशेल ओवेन ने BBL के पिछले सीजन होबार्ट हरिकेंस के लिए ओपनिंग करते हुए फाइनल मैच में सिर्फ 42 गेंदों पर 108 रनों की शतकतीय पारी खेली थी और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 11 मैचों में 45.20 की औसत से 452 रन बनाए थे। वो अपने देश के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने कुल 163 रन और 2 विकेट चटकाए। ऐसे में हो सकता है कि अब उन्हें ओपनिंग का भी मौका मिले।
जोश फिलिप (Josh Philippe): 28 वर्षीय विकेटकीपर बैटर जोश फिलिप भी मौके की तलाश में हैं जिन्हें ट्रेविस हेड के सीरीज से बाहर होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में बतौर सलामी बल्लेबाज़ शामिल किया जा सकता है। जोश के पास 125 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 25.66 की औसत से 2823 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल भी खेले हैं, ऐसे में वो यही उम्मीद करेंगे कि उन्हें प्लेइंग कॉम्बिनेशन में शामिल किया जाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (गेम 1-3), जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन (गेम 3-5), टिम डेविड, बेन डवारशुइस (गेम 4-5), नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड (गेम 1-2), जोश इंगलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल (गेम 3-5), मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, तनवीर सांघा, एडम जाम्पा।