केप टाउन में होगा SA20 2024 का फाइनल! सनराइजर्स के लिए ये 3 खिलाड़ी होंगे ट्रंप

Updated: Thu, Feb 08 2024 17:22 IST
Tristan Stubbs

साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जिसका फाइनल 10 फरवरी, शनिवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप एक बार फिर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है और टूर्नामेंट जीतने की बड़ी दावेदार है। ऐसे में आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए ट्रंप साबित हो सकते हैं। 

ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs)

23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स का बल्ला SA20 में खूब गरजा है। स्टब्स के बैट से 10 इनिंग में 49 की औसत और 164 की स्ट्राइक रेट से 245 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 12 छक्के जड़े हैं। स्टब्स सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वो टूर्नामेंट के फाइनल में सनराइजर्स के लिए अगर एक तेज तर्रार कैमियो इनिंग भी खेल देते हैं तो ये उनकी टीम को बड़ा फायदा देगा। स्टब्स अपनी टीम के लिए ट्रंप साबित हो सकते हैं।

मार्को जानसेन (Marco Jansen)

23 वर्षीय मार्को जानसेन भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। ये बाएं हाथ का तेज गेंदबाज सिर्फ बॉलिंग से ही नहीं, बल्कि बैटिंग से भी तहलका मचा सकता है। मार्को जानसेन ने अब तक टूर्नामेंट में 9 मैच खेलकर 15 विकेट झटके हैं। खास बात ये है कि इस दौरान जानसेन ने 6 इनिंग में 177 की स्ट्राइक रेट से 105 रन भी बनाए हैं।

डरबन के खिलाफ पहले क्वालीफायर में जानसेन ने 3.3 ओवर करके सिर्फ 16 रन खर्चे थे और 4 विकेट चटकाए थे ऐसे में उन्हें हल्के में लेना विपक्षी टीम पर काफी भारी पड़ सकता है।

ओटनील बार्टमैन (Ottniel Baartman)

30 वर्षीय ओटनील बार्टलेट इस लिस्ट में शामिल ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बार्टमैन SA20 2024 में सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं। बार्टमैन ने महज 7 मैचों में 16 विकेट चटकाकर सभी को प्रभावित किया है। आपको बता दें कि इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ ने डरबन के खिलाफ पहले क्वालीफायर में विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।

Also Read: Live Score

बार्टमैन ने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे और उन्होंने मैथ्यू ब्रीत्जेक, जेजे स्मट्स, हेनरिक क्लासेन जैसे बड़े और मुख्य बल्लेबाज़ों का विकेट झटका था। ऐसे में अब सनराइजर्स के फैंस को एक बार फिर अपने स्टार गेंदबाज़ से फाइनल में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें