3 खिलाड़ी जिनकी टी20 वर्ल्ड कप के बाद हो जाएगी छुट्टी, नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह

Updated: Thu, Nov 03 2022 23:11 IST
Dinesh Karthik

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम एक मजबूत और अनुभवी स्क्वाड के साथ टूर्नामेंट में उतरा है, लेकिन इस टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनकी जगह लेने के लिए दूसरे युवा खिलाड़ी लाइन में लगे हुए हैं। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे ऐसे 3 खिलाड़ियों के नाम जो टी20 वर्ल्ड कप का तो हिस्सा हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद शायद ही इंडियन टीम के लिए टी-20 फॉर्मेट खेलते नज़र आए।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

37 वर्षीय दिनेश कार्तिक इंडियन टीम में विकेटकीपर और फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उन्हें युवा विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत के ऊपर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा रहा है, लेकिन ऐसा टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी होगा यह कहना काफी मुश्किल है।

दरअसल, टीम मैनेजमेंट और कप्तान ने कई बार इशारों ही इशारों में कहा है कि ऋषभ पंत को सही समय पर मौका दिया जाएगा, वहीं दूसरी तरह ऋषभ के अलावा टीम के पास ईशान किशन, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी भी विकेटकीपर बैटर ऑप्शन के रूप में मौजूद हैं। टूर्नामेंट में अब तक डीके का प्रदर्शन भी भुला देने लायक रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच में सिर्फ 14 रन बनाए हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप के बाद उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है।

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandra Ashwin)

अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वर्ल्ड कप के बाद उनके भी टीम में चुने जाने के कम चांस नज़र आ रहे हैं। दरअसल, अश्विन को लगातार भारतीय टी20 स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। वहीं दूसरी तरफ इस टूर्नामेंट में भी उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं करके दिखाया। 

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अश्विन ने अब तक 4 मैचों में महज़ 3 विकेट चटकाए हैं जिसके दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.15 का रहा है। अश्विन की रिप्लेसमेंट के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को देखा जा रहा है, ऐसे में टूर्नामेंट के बाद अश्विन को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जो पावरप्ले में बचाते हैं पावर, टी20 फॉर्मेट को भी बना देते हैं टेस्ट

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। दरअसल, बीते समय में मोहम्मद शमी सेलेक्टर्स की पहली पसंद नहीं रहे हैं। जब वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान किया गया था तब शमी एक स्टैंडबाय के तौर पर टीम में शामिल हुए थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद उन्हें 15 सदस्य टीम में चुना गया।

Also Read: Today Live Match Scorecard

इस टूर्नामेंट में अब तक शमी ने बहुत ज्यादा विकेट नहीं चटकाए हैं। इस अनुभवी गेंदबाज़ के नाम टूर्नामेंट में भारतीय टीम के चार मुकाबले के बाद महज़ 4 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में अब टूर्नामेंट के बाद उनकी जर्नरी मुश्किल हो सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें