वो 3 खिलाड़ी जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2026 नीलामी में टारगेट करेगी
ब्लॉकबस्टर आईपीएल 2024 के बाद, सनराइजर्स हैदराबाद 2025 के इस बड़े इवेंट में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम के पास एक ज़बरदस्त बैटिंग यूनिट और एक पावरफुल बॉलिंग लाइन-अप थी, लेकिन जब टीम कॉम्बिनेशन की बात आई, तो उन्हें मुश्किल हुई और इसका नतीजा ये हुआ कि टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रही। वो कुछ समय के लिए सबसे नीचे भी थे, लेकिन आखिर में हालात बदले, जिससे टीम एक सम्मानजनक स्थिति में खत्म कर पाई।
अगले सीज़न से पहले, वो कुछ कमियों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो पिछले सीज़न में परेशानी का सबब थीं। उन्होंने मोहम्मद शमी को ट्रेड कर दिया है और वियान मुल्डर और अभिनव मनोहर जैसे खिलाड़ियों को भी रिलीज़ कर दिया है। उनके पर्स में 25.50 करोड़ बचे हैं और वो निश्चित रूप से नीलामी में कुछ बड़े नामों पर नज़र रखेंगे। तो चलिए आपको उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताते हैं जिन्हें वो टारगेट कर सकते हैं।
3. रवि बिश्नोई
सनराइजर्स हैदराबाद रवि बिश्नोई के लिए बड़ी बोली लगा सकती है। राहुल चाहर और एडम ज़म्पा को रिलीज़ करने के बाद उन्हें एक सीनियर भारतीय स्पिनर की सख्त ज़रूरत है। बिश्नोई इस रोल के लिए एकदम सही बैठते हैं और ये हैरानी की बात नहीं होगी अगर SRH और चेन्नई सुपर किंग्स 25 साल के इस खिलाड़ी के लिए मुकाबला करें। उन्होंने इस कैश-रिच लीग में 77 मैच खेले हैं, जिसमें 8.21 की इकॉनमी रेट से 72 विकेट लिए हैं। खास बात ये है कि संभावित बिडिंग वॉर से बिश्नोई को नीलामी में लगभग 13-15 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
2. मैट हेनरी
हैदराबाद पैट कमिंस के साथ एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ की भी तलाश करेगी। शमी के जाने के बाद उन्हें ऐसे खिलाड़ी की ज़रूरत है जो नई गेंद से कमाल कर सके और हेनरी एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। खास बात ये है कि 33 साल के इस खिलाड़ी ने 33 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 8.33 की इकॉनमी रेट से 40 विकेट लिए हैं। ऐसे में अगर हेनरी हैदराबाद के लिए साल 2026 में खेलते दिखें तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
1. डेविड मिलर
Also Read: LIVE Cricket Score
सनराइजर्स हैदराबाद को नंबर पांच या छह पर एक विस्फोटक विकल्प की भी ज़रूरत है। ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन और कमिंस विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर पक्के हैं और चौथा स्लॉट हेनरी या मिलर जैसे किसी खिलाड़ी के लिए रिज़र्व हो सकता है। पिछले सीज़न में, हैदराबाद को मैच खत्म करने में काफी मुश्किल हुई थी और ये हैरानी की बात नहीं होगी अगर वो मिलर जैसे किसी खिलाड़ी को लें, जो क्लासेन के साथ एक खतरनाक पार्टनरशिप बना सके।