शाहबाज अहमद के भारतीय टी20 टीम में चयन पर मेवात में खुशी की लहर, बांटी गई मिठाइयां
शाहबाज अहमद मेवात क्षेत्र, जो अब नूंह जिले के अंतर्गत आता है, से संबंध रखने वाले एकमात्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। वह बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
चयन से पूर्व शाहबाज अहमद तावड़ू के एसपीएल क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार अभ्यास कर रहे थे। वे दिन-रात मेहनत में जुटे हुए थे और स्थानीय युवा क्रिकेटरों के साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे थे।
एसपीएल क्रिकेट ग्राउंड के संचालक राशीद अहमद ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि शाहबाज एक होनहार मेवाती क्रिकेटर हैं। वे बेहद मेहनती हैं और एक भी दिन अभ्यास नहीं छोड़ते। चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है और उम्मीद है कि यदि उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिला तो वे अपना जौहर दिखाएंगे। उनका चयन मेवात और विशेष रूप से तावड़ू के लिए गर्व की बात है।
शाहबाज अहमद के चाचा कोच मास्टर फारूक, को अपने भतीजे पर गर्व है। शाहबाज के टी20 टीम में चयन होने पर उन्होंने स्कूल में लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया।
एसपीएल क्रिकेट ग्राउंड के संचालक राशीद अहमद ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि शाहबाज एक होनहार मेवाती क्रिकेटर हैं। वे बेहद मेहनती हैं और एक भी दिन अभ्यास नहीं छोड़ते। चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है और उम्मीद है कि यदि उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिला तो वे अपना जौहर दिखाएंगे। उनका चयन मेवात और विशेष रूप से तावड़ू के लिए गर्व की बात है।
Also Read: LIVE Cricket Score
शाहबाज भारत के लिए 3 वनडे और 2 टी20 खेल चुके हैं। आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अक्टूबर 2023 में खेला था।