W,W,W,W,W: सनराइडर्स हैदराबाद के नए ऑलराउंडर Jack Edwards ने BBL में मचाई तबाही, IPL 2026 के लिए मिले हैं इतने करोड़
ऑस्ट्रेलिया में घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (Big Bash League 2025-26) खेली जा रही है जहां शनिवार, 20 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के यंग ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स (Jack Edwards) ने अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचा दिया और विपक्षी टीम सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के एक या दो नहीं, बल्कि पूरे पांच विकेट लिए। गौरतलब है कि BBL में जैक एडवर्ड्स का ऐसा प्रदर्शन देखकर ऑरेंज आर्मी के फैंस काफी खुश होंगे, क्योंकि इस 25 साल के खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) के ऑक्शन में करोड़ों खर्च करके अपनी स्क्वाड में लिया है।
जी हां, ऐसा ही है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि BBL 2025-26 का सातवां मुकाबला सिडनी के ENGIE स्टेडियम में खेला गया था जिसमें जैक एडवर्ड्स ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर सिडनी थंडर की आधी टीम को पवेलियन भेजा। इस दौरान उन्होंने सैम कोंस्टास (02), डेविड वॉर्नर (02), सैम बिलिंग्स (51), शादाब खान (41), और डेनियल सैम्स (01) जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों को आउट किया।
आईपीएल ऑक्शन में मिले इतने करोड़: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही टीम के लिए योगदान कर सकते हैं, यही वज़ह है उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने हाल ही में अबू धाबी में हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस जैसी बड़ी टीमों के साथ बिड़िंग वॉर करके पूरे 3 करोड़ रुपये में खरीदा। ऐसे में अब SRH के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि जैक एडवर्ड्स आईपीएल में भी वैसा ही प्रदर्शन करें जैसा उन्होंने BBL के मैच में सिडनी थंडर के सामने किया।
ऐसा रहा मैच का हाल: बिग बैश लीग 2025-26 के सातवें मुकाबले सिडनी थंडर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 198 रन बनाए। उनके लिए जोश फिलिप (96) और बाबर आज़म (58) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
यहां से अब सिडनी थंडर के सामने जीत हासिल करने के लिए 199 रनों का बड़ा लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए उनकी टीम के लिए सैम बिलिंग्स ने सबसे बड़ी पारी खेली और 28 गेंदों पर तूफानी अंदाज़ में 51 रन जड़े। उनके अलावा शादाब खान ने भी 31 गेंदों पर 41 रन बनाए, लेकिन टीम का दूसरा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिका और पूरी टीम 19.1 ओवर में 151 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह सिडनी सिक्सर्स ने ये मुकाबला 47 रनों से जीता।