मिचेल स्टॉर्क की जगह इन 3 तेज गेंदबाजों में से कोई एक होगा केकेआर की टीम में शामिल

Updated: Sat, Mar 31 2018 16:13 IST

31 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 का आगाज 7 अप्रैल से होने वाला है। उससे पहले केकेआर की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। केकेआऱ के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचल स्टॉर्क चोटिल हो गए हैं जिसके कारण वो आईपीएल 2018 से बाहर हो गए हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

केकेआर के लिए यह एक बड़ा झटका है क्योंकि आईपीएल 2018 में मिचेल स्टॉर्क केकेआऱ के लिए एक कोहिनूर हीरे की तरह थे। 

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर में मिचेल स्टॉर्क की जगह किस दिग्गज को केकेआर की टीम में किया जा सकता है शामिल। ऐसे में आईए जानते हैं ऐसे 3 दावेदार जो आईपीएल 2018 में केकेआर की टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

 

मोर्ने मोर्केल 

मोर्ने मॉर्केल एक शानदार तेज गेंदबाज हैं। हाल के दिनों में मोर्ने मोर्केल का फॉर्म लाजबाव रहा है। आपको बता दें कि मोर्ने मोर्केल ने आईपीएल 2018 में अबतक 70 मैच खेले हैं और 77 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

आपको बता दें कि मोर्ने मोर्केल पहले भी आईपीएल में केकेआर के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल में मोर्ने मॉर्केल केकेआर के लिए 8 सीजन में खेल चुके हैं। ऐसे में हो सकता है कि केकेआर की टीम एक बार फिर मोर्ने मॉर्केल को मौका दें।

 

जूनियर डाला (साउथ अफ्रीका)

युवा साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज जूनियर डाला भी एक विकल्प के तौर पर नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि भारत के खिलाफ टी- 20 सीरीज में जूनियर डाला ने काफी प्रभावी परफॉर्मेंस किया था जिससे किंग कोहली का ध्यान भी उनकी तरफ गया था। कई दफा कोहली जूनियर डाला के साथ बात- चीत करते हुए देखे गए थे। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ टी- 20 सीरीज में जूनियर डाला ने कमाल की गेंदबाजी करी थी और 3 मैच में 7 विकेट लेने में सफल रहे थे। हालांकि आईपीएल 2018 के ऑक्शन में जूनियर डाला को किसी फ्रेंचाइजी ने वहीं खरीदा था लेकिन अब जब मिचेल स्टॉर्क बाहर हो गए हैं तो हो सकता है कि केकेआऱ की टीम जूनियर डाला को टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकता है।

 

टाइमल्स मिल्स

केकेआऱ के लिए टाइमल्स मिल्स जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज के तौर पर एक विकल्प खुला हुआ है। आपको बता दें कि साल 2017 के आईपीएल में टाइमल्स मिल्स सबसे महंगें गेंदबाज के तौर पर उभरे थे। टाइमल्स मिल्स को आरसीबी की टीम ने 17 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया था। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

हालांकि आईपीएल में टाइमल्स मिल्स कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे जिसके कारण ही आईपीएल ऑक्शन में उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। गौरतलब है कि टाइमल्स मिल्स पाकिस्तान सुपरलीग और बिग बैश लीग में खेल रहे हैं औऱ वहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभाव डालने में सफल रहे हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

ऐसे में हो सकता है कि केकेआऱ की टीम टाइमल्स मिल्स को आईपीएल में खेलना का मौका दें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें