08 चौके 19 छक्के... Ayush Badoni को IPL में खरीद सकती हैं ये 3 टीमें, DPL में 300 की स्ट्राइक रेट से ठोका है शतक

Updated: Mon, Sep 02 2024 13:00 IST
Ayush Badoni

24 वर्षीय आयुष बडोनी (Ayush Badoni) विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं। वो दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2024) में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की कप्तानी कर रहे हैं और यहां उन्होंने शनिवार (31 अगस्त) को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ महज़ 55 बॉल पर 8 चौके और 19 छक्के ठोककर 300 की स्ट्राइक रेट से 165 रन बनाए। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन आईपीएल टीमों के नाम जो कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में आयुष बडोनी के नाम पर करोड़ों की बोली लगा सकती हैं। पिछले सीजन वो सिर्फ 20 लाख रुपये में आईपीएल खेले थे।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

17 साल से अपने पहले आईपीएल टाइटल का इंतजार कर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने लोकल बॉय आयुष बडोनी को जरूर खरीदना चाहेगी। बीते समय में दिल्ली कैपिटल्स ने युवाओं पर काफी भरोसा जताया है, ऐसे में ये संभव है कि वो किसी भी हद तक जाकर मेगा ऑक्शन में आयुष बडोनी को खरीदने के लिए बोली लगाई। कैपिटल्स की टीम को एक भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज़ की दरकार रही है ऐसे में आयुष बडोनी वहां परफेक्ट फिट हो सकते हैं। दिल्ली की टीम उन पर 5 करोड़ तक की मोटी बोली लगा सकती है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)

24 वर्षीय आयुष बडोनी को आईपीएल से पहचान मिली है। उन्होंने साल 2022 में पहली बार आईपीएल खेला और तब उन पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने भरोसा जताया था। अपने पहले आईपीएल सीजन से ही वो सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे हैं। अगर ये टीम चाहे तो कोई भी दूसरी टीम आयुष बडोनी को खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकती। ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा समय में LSG के पास बडोनी को रिटेन करने का ऑप्शन मौजूद है। इतना ही नहीं, वो राइट टू मैच कार्ड के जरिए भी आयुष बडोनी को एक बार फिर अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

साल 2008, आईपीएल के पहले सीजन से पंजाब किंग्स भी टूर्नामेंट के टाइटल के लिए लड़ रही है, लेकिन उन्हें भी आज तक ये खिताब उठाने का मौका प्राप्त नहीं हुआ। हालांकि एक बार फिर मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स के पास एक नए सिरे से अपनी टीम बनाने का मौका है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पंजाब किंग्स ने भी बीते समय में कई यंग प्लेयर को अपनी टीम में जगह दी है, ऐसे में अब उनकी निगाहें भी विस्फोटक बल्लेबाज़ आयुष बडोनी पर हो सकती हैं। आयुष बॉलिंग करके भी टीम के लिए योगदान कर सकते हैं। ऐसे में शायद पंजाब किंग्स उन पर अपना पर्स खर्चने से पहले दो बार नहीं सोचेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें