56 बॉल में 102 रन! Tim Seifert को टारगेट करेंगी IPL की ये 3 टीमें, Mini Auction से पहले BBL में ठोकी है तूफानी सेंचुरी

Updated: Mon, Dec 15 2025 18:38 IST
Tim Seifert

Tim Seifert IPL Auction: न्यूजीलैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ टिम सेफर्ट (Tim Seifert) ने मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) से पहले बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) के मुकाबले में 56 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। टी20 फॉर्मेट में अब उनके नाम 5 शतक हो चुके हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन टीमों के नाम जो कि टिम सेफर्ट को मिनी ऑक्शन में टारगेट कर सकती हैं। गौरतलब है कि उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders): मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की टीम KKR ने अपने विकेटकीपर खिलाड़ी जैसे क्विंटन डी कॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज़ को रिलीज कर दिया है, ऐसे में अब उन्हें एक नए विस्फोटकर विकेटकीपर की जरूरत है। यही वज़ह है वो कीवी खिलाड़ी टिम सेफर्ट को ऑक्शन टेबल पर जरूर टारगेट कर सकते हैं। खास बात ये भी है कि कोलकाता नाइट राइडर्स मिनी ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स (64.30 करोड़) के साथ खरीदारी करने उतरेगी और टिम सेफर्ट पहले भी आईपीएल में उनके स्क्वाड के साथ रह चुके हैं।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings): हमारी लिस्ट में मौजूद दूसरी टीम कोई और नहीं, बल्कि पिछले सीजन की रनरअप पंजाब किंग्स है। PBKS ने अपने विस्फोटक विकेटकीपर जोश इंगलिस को रिलीज किया है जो कि IPL 2026 के अधिकतर मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में अब वो इंगलिस की रिप्लेसमेंट के तौर पर टिम सेफर्ट को खरीद सकते हैं जो कि वर्तमान समय में खतरनाक फॉर्म में हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru): इंडियन प्रीमियर लीग की मौजूदा चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी हमारी लिस्ट में शामिल है जिनकी निगाहें टिम सेफर्ट पर जरूर टिकी होगी। जान लें कि पिछले सीजन जब जैकब बेथेल चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे तब टिम सेफर्ट ही वो खिलाड़ी थे जिन्हें RCB ने बतौर रिप्लेसमेंट अपने स्क्वाड में जोड़ा था। ऐसे में अगर RCB एक बार फिर ऑक्शन टेबल पर उनके लिए बिडिंग करती नज़र आए तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें