Team India के वो 3 अनलकी खिलाड़ी, जिन्हें ENG vs IND Test Series में नहीं मिला एक भी मौका
ENG vs IND Test Series: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में एक भी मौका नहीं मिला। इस लिस्ट में शामिल एक खिलाड़ी टीम इंडिया के नंबर-1 बॉलर्स में एक हैं।
3. अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran)
इंग्लिश टूर पर जहां एक तरफ करुण नायर की टीम में वापसी हुई और साईं सुदर्शन को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला, वहीं दूसरी तरफ लंबे समय से टीम के साथ ट्रेवल कर रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन अपने मौका का इंतज़ार करते रह गए।
29 वर्षीय अभिमन्यु ने 103 फर्स्ट क्लास मैचों की 177 पारियों में 27 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी के दम पर 48.70 की औसत से 7,841 रन बनाए, हालांकि इसके बावजूद उन्हें इंग्लिश टूर पर एक भी मैच खेलने को नहीं मिला।
2. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
हमारी लिस्ट में शामिल दूसरे खिलाड़ी कुलदीप यादव हैं जो कि देश के लिए 13 टेस्ट, 113 वनडे और 40 टी20 मैच खेलने का अनुभव रखते हैं, लेकिन इतने अनुभव के बावजूद इंग्लिश टूर पर वो सिर्फ और सिर्फ टीम इंडिया के लिए बेंच गर्म करते नज़र आए।
गौरतलब है कि ये बाएं हाथ का स्पिनर टेस्ट क्रिकेट की 24 इनिंग में 56 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुका है जिसमें से 21 विकेट तो इंग्लिश खिलाड़ियों के ही हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया।
1. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
हमारी लिस्ट में शामिल आखिरी खिलाड़ी टीम इंडिया के नंबर-1 टी20 बॉलर अर्शदीप सिंह (99 टी20 विकेट) हैं जो कि अंग्रेजों को उन्हीं की हरी पिचों पर नचाने का दम रखते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज की शुरुआत होने से पहले सभी को लगा था कि 26 वर्षीय अर्शदीप को इंग्लैंड की सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू का मौका जरूर मिलेगा, लेकिन किस्मत ने ऐसा खेल खेला कि ये बाएं हाथ का बॉलर बेंच पर ही बैठा रह गया। बता दें कि सीरीज के शुरुआती मैचों में जहां उन्हें कॉम्बिनेशन का हिस्सा नहीं बनाया गया, वहीं सीरीज के बीच वो नेट्स में बॉलिंग करते हुए चोटिल भी हो गए। ये एक बड़ी वज़ह रही अर्शदीप ने इंग्लैंड में अपना टेस्ट डेब्यू मिस किया।