मॉर्ने मॉर्कल ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पांचवें साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बने
23 मार्च, केपटाउन (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीकी टीम की पहली पारी 311 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका के तरफ से जीन एल्गर ने कमाल किया और 141 रन पर नॉट आउट रहे। लाइव स्कोर
इसके अलावा ये खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में लड़खड़ा गई है और 6 विकेट केवल 164 रन पर गिर गए हैं। मॉर्ने मॉर्कल ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट अभी तक चटका लिए हैं। इसके अलावा वर्नोन फिलेंडर ने चटका लिया है। कागिसो रबाडा को अभी तक एक विकेट मिला है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
मॉर्ने मॉर्कल ने रचा इतिहास
मॉर्ने मॉर्कल ने अपने टेस्ट करियर में 300वां विकेट पूरे कर लिए हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के बाद मॉर्कल क्रिकेट से संन्यास ले लेगें। साउथ अफ्रीका के तरफ से 300 विकेट लेने वाले मॉर्ने मॉर्कल पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।