वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन भारत ने 4 विकेट पर 364 रन बनाकर बना दिया यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Thu, Oct 04 2018 17:33 IST
Twitter

4 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए लिए हैं। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली 72 और ऋषभ पंत 17 रनों पर नाबाद लौटे।

 स्कोरकार्ड 

आपको बता दें कि भारतीय टीम का टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन बनाया गया यह सर्वाधिक टीम स्कोर है।

गौरतलब है कि भारत को अच्छी शुरुआत देने में 18 वर्षीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (134) ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाजों की सूची में चौथा स्थान हासिल किया।  स्कोरकार्ड

इसके अलावा, चेतेश्वर पुजारा (86) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 41 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए इस पारी में शेनन गेब्रिएल, शेरमान लेविस, रॉस चेस और देवेंद्र बीशू ने एक-एक विकेट लिए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें