3rd ODI: मंधाना ने जड़ा अर्धशतक, इंडिया ने 6 विकेट से जीतते हुए साउथ अफ्रीका का किया 3-0 से क्लीन स्वीप

Updated: Sun, Jun 23 2024 20:49 IST
Image Source: Google

इंडियन वूमेंस ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में स्मृति मंधाना के अर्धशतक की मदद से साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंडिया ने साउथ अफ्रीका का सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले गए तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 215 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन लौरा वोल्वार्ड्ट के बल्ले से निकले। उन्होंने 57 गेंद में 7 चौको की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। तज़मिन ब्रिट्स ने 66 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। वोल्वार्ड्ट और ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 102 (119) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। मिके डी रिडर और नादिन डी क्लार्क ने क्रमशः 26(31)* और 26(46) रनों का योगदान दिया। अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। पूजा वस्त्राकर और श्रेयंका पाटिल एक-एक विकेट लेने में कामयाब रही।

इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 40.4 ओवर में 4 विकेट खोकर और 220 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मंधाना ने बनाये। उन्होंने 83 गेंद में 11 चौको की मदद से 90 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वो 10 रन से लगातार तीसरे शतक से चूक गयी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 48 गेंद में 2 चौको की मदद से 42 रन की पारी खेली। 

प्रिया पुनिया ने 40 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28 और शेफाली वर्मा ने 39 गेंद में 4 चौको की मदद से 25 रनों का योगदान दिया। मंधाना और शेफाली ने पहले विकेट के लिए 61 (71) रन की साझेदारी की। मंधाना ने इसके बाद प्रिया के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 (66) रन जोड़े। साउथ अफ्रीका की तरफ से नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका और तुमी सेखुखुने को एक-एक विकेट मिला। 

इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, प्रिया पुनिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल। 

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजाने कैप, नादिन डी क्लार्क, नोंडुमिसो शंगासे, मिके डी रिडर (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें