IPL 10: KKR के खिलाफ धोनी के साथ हुई ये अनहोनी, 6 साल बाद हुआ ऐसा

Updated: Wed, Apr 26 2017 22:37 IST

26 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। केकेआर के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पुणे के बल्लेबाज महेंद्र धोनी के साथ कुछ ऐसा हुआ जो पिछले 6 सालों में नहीं हुआ था। 

धोनी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों में 2 छक्कों औऱ 1 चौके की मदद से 23 रन की पारी खेली। जिसके बाद चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने उन्हें रॉबिन उथप्पा के हाथों स्टंप आउट करवाया। 

आईपीएल के इतिहास में यह तीसरी बार है जब एमएस धोनी को किसी गेंदबाज ने स्टंप आउट किया है।  इससे पहले आईपीएल 2011 में एक मैच में राहुल शर्मा और उसके बाद प्रज्ञान ओझा ने धोनी को स्टंप आउट किया था। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

वैसे विकेट के पीछे रहते हुए स्टंप करने के मामले में धोनी से बेहतर दुनिया में कोई नहीं है। लेकिन युवा कुलदीप ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसा लिया। 

घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही पुणे सुपरजाएंट ने बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 30वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 183 रनों की कठिन चुनौती रखी है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पुणे ने अजिंक्य रहाणे (46) और राहुल त्रिपाठी (38) से मिली अच्छी शुरुआत के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 51) के अर्धशतक की बदौलत पांच विकेट पर 182 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें