3rd T20I: फरीद अहमद का कहर, लगातार दो गेंदों में जायसवाल और विराट को बनाया अपना शिकार, देखें Video

Updated: Wed, Jan 17 2024 19:44 IST
3rd T20I: फरीद अहमद का कहर, लगातार दो गेंदों में जायसवाल और विराट को बनाया अपना शिकार, देखें Video (Image Source: Google)

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद मलिक (Fareed Ahmad Malik)  ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में लगातार दो गेंदों में  यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करते हुए दो बड़े झटके दे दिए। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत 2-0 से इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा चुका हैं। 

पारी का तीसरा ओवर करने आये अहमद ने तीसरी गेंद लेंथ पर डाली। जायसवाल ने ऑन-साइड पर इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद थोड़ा रुककर आयी। यही कारण था कि गेंद बल्ले का टॉप एज लेते हुए हवा में काफी ऊंची चली गयी। वहीं मोहम्मद नबी ने मिडविकेट से दौड़ लगाते हुए एक अच्छा कैच पकड़ा। जायसवाल इस मैच में मात्र 4(6) रन बनाकर आउट हो गए। 

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने अहमद की चौथी गेंद पर मिड ऑफ पर पुल शॉट खेलना चाहते थे। हालांकि गेंद को ज्यादा बाउंस मिल गया और गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और कप्तान इब्राहिम जादरान ने आसान सा कैच लपक लिया। विराट इस मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए। विराट जब आउट होकर पवेलियन जा रहे थे तो फैंस काफी निराश थे। पहली बार विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनके लिए यह पांचवां शून्य था। 

रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। हमने पहले दो मैचों में गेंदबाजी की, इसलिए हम आज बल्लेबाजी करेंगे। विकेट से कोई लेना-देना नहीं है, बस कुछ कॉम्बिनेशन आजमाना चाहता हूं और कुछ मौके देना चाहता हूं। यह नए चेहरों को आज़माने का एक और अवसर है। हमने तीन बदलाव किये हैं- संजू, आवेश और कुलदीप की वापसी हुई हैं। अक्षर, जितेश और अर्शदीप बाहर हैं। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान। 

Also Read: Live Score

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें