3rd T20I: सैमसन और कप्तान सूर्या का गरजा बल्ला, पावरप्ले में भारत के लिए खड़ा कर दिया सबसे बड़ा स्कोर

Updated: Sat, Oct 12 2024 19:56 IST
Image Source: Google

हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की इस वजह से भारत ने पावरप्ले में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 82 रन बना डालें। 

भारत ने पावरप्ले के 6 ओवर में जब 82 रन का स्कोर खड़ा किया उस समय संजू 37(19) और कप्तान सूर्या 35(13) रन बनाकर खेल रहे थे। 

T20I में भारत के लिए हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर

82/1 बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024

82/2 बनाम स्कॉटलैंड, दुबई, 2021

78/2 बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2018

77/1 बनाम ऑस्ट्रेलिया, तिरुवनंतपुरम, 2023

77/1 बनाम श्रीलंका, नागपुर, 2009

संजू ने इस मैच में 22 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपना अर्धशतक छक्का जड़ते हुए पूरा किया। इससे पहले के दो मैचों में वो फ्लॉप रहे थे जिस वजह से उनकी जमकर आलोचना की जा रही थी। आज उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलकर आलोचकों का मुँह बंद कर दिया। संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए सबसे तेज T20I अर्धशतक जड़ दिया है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने 2019 में राजकोट में 23 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।

भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें