भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा टी-20, जानिए मौसम का हाल और कब, कहां होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट !

Updated: Sat, Nov 09 2019 16:52 IST
twitter

नागपुर, 9 नवंबर। दूसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

बांग्लादेश की टीम 7 विकेट से जीतने में सफल रही थी तो  वहीं दूसरा टी-20 मैच भारत ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज बराबर किया था। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टी-20 में कौन सी टीम जीत का स्वाद चख पाएगी।

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन नागपुर
इस मैदान पर अबतक कुल 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, वहीं भारत ने इस मैदान पर 3 मैच खेला है और केवल एक मैच में जीत हासिल कर पाने में सफलता मिली है। यानि भारत का रिकॉर्ड इस मैदान पर खराब रहा है। 

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन नागपुर
इस मैदान पर कुल 11 टी-20 मैच हुए हैं जिसमें 9 दफा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। 

मौसम
आपको बता दें कि 10 नवंबर को नागपुर में बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में मैच पूरे होने की पूरी संभावना है। रविवार को यहां तापमान अच्छा रहेगा और शाम को रोमांचक मैच होने की उम्मीद होगी। 

लाइव टेलीकास्ट
मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा तो वहीं ऑनलाइन हॉट स्टार पर मैच का लुत्फ ले सकेंगे। 

कितने बजे से होगा मैच
मैच का लाइव टेलीकास्ट शाम 6 बजे से होगा और रात 7 बजे मैच शुरू होगा। साढ़े 6 में टॉस होने की उम्मीद है। 

भारत संभावित XI

रोहित शर्मा (C), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), शिवम दूबे, क्रुनाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल।

बांग्लादेश संभावित XI

लिटन दास, मोहम्मद नईम, सौम्या सरकार, मुशफिकुर रहीम (WK), महमूदुल्लाह (C), मोसद्देक हुसैन, आफिफ हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अल-अमीन हुसैन, शेफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान / तईजुल इस्लाम।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें