3rd T20I: ज़िम्बाब्वे ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से चखाया हार का स्वाद
ज़िम्बाब्वे ने शानदार गेंदबाजी के दम पर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। वहीं पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन टांगे। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 32(32) रन कप्तान सलमान आगा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। अराफात मिन्हास ने नाबाद 22(26) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए।
तैय्यब ताहिर ने 14 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन और कासिम अकरम ने 15 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन बनाये। कप्तान सलमान और तैय्यब ने चौथे विकेट के लिए 33(23) रन जोड़े। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने अपनी झोली में डालें। वहीं वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारवा, टिनोटेंडा मापोसा और रयान बर्ल एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे ने मैच को 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर और 133 रन बनाकर जीत लिया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा रन ब्रायन बेनेट ने बनाये। उन्होंने 35 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। कप्तान सिकंदर रज़ा ने 20 गेंद में एक चौके की मदद से 19 रन बनाये। तदिवानाशे मारुमनी ने 6 गेंद में 3 चौको की मदद से 15 रन बनाये।
बेनेट और मारुमनी ने पहले विकेट के लिए 40(20) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। टिनोटेंडा मापोसा ने अंत में 4 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 12 रन बनाकर मैच ज़िम्बाब्वे की झोली में डाल दिया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अब्बास अफरीदी ने हासिल किये। जहांदाद खान को 2 विकेट मिले। कप्तान सलमान और सुफियान मुकीम ने एक-एक विकेट चटकाया।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: ओमैर यूसुफ, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), तैय्यब ताहिर, कासिम अकरम, अराफात मिन्हास, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, सुफियान मुकीम।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, वेस्ली मधेवेरे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाड्ज़ा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, टिनोटेंडा मापोसा।