ENG vs NZ 3rd Test: फिर लड़खड़ाई न्यूजीलैंड की पारी, जॉनी बेयरस्टो की 162 रन की तूफानी पारी से इंग्लैंड मजबूत

Updated: Sun, Jun 26 2022 08:17 IST
Image Source: Twitter

England vs New Zealand Test: न्यूजीलैंड ने लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 137 रनों की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने पर टॉम ब्लंडल (5) और डेरिल मिचेल (4) नाबाद पवेलियन लौटे।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ 28 रन के कुल स्कोर पर विल यंग के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद टॉम लैथम ने कप्तान विलियमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की और स्कोर को 125 रन तक लेकर गए। इसके बाद पारी लड़खड़ा गई और अगले 28 रन के अंदर 4 विकेट गिर गए।

लैथम ने 100 गेंदों में 76 रन, वहीं विलियमसन ने 115 गेंदों में 48 रन की पारी खेली।

दूसरी पारी में अब तक इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पॉट्स ने दो,वहीं जैक लीच, जैमी ओवरटन और जो रूट ने एक-एक विकेट चटकाया।

इससे पहले इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 264 रनों से आगे खेलने उतरी थी। जॉनी बेयरस्टो ने 157 गेंदों में 24 चौकों की बदौलत 162 रन की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि जैमी ओवरटन डेब्यू पर शतक नहीं जड़ सके और 97 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने 36 गेंदों में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 360 बनाए और 31 रन की बढ़त हासिल की।

बता दें कि न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (109) और टॉम ब्लंडल (55) के दम पर पहली पारी में 329 रन बनाए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें