4 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट

Updated: Thu, Nov 14 2024 19:26 IST
Image Source: Google

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में आईपीएल 2024 में फाइनल तक का सफर तय किया था। इसलिए, हम SRH में अधिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के जरिये आते हुए देख सकते हैं। 

इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको ऐसे उन 4 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है ।

1. मार्कस स्टोइनिस

इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। SRH को नंबर 6 पर ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो तेजी से बल्लेबाजी कर सके। इसके अलावा कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सकते। ऐसे में फ्रेंचाइजी के लिए स्टोइनिस इस भूमिका में बिल्कुल फिट बैठते हैं। पिछले सीजन में भी वह अच्छी फॉर्म में थे। 

2. मिचेल मार्श

इस लिस्ट में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने भी अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। आईपीएल 2024 में SRH के लिए नंबर 3 एक बड़ा मुद्दा था। यह एक ऐसा एरिया है जिसमें वे सुधार करना चाहेंगे। इसके अलावा, जब उन्होंने शुरुआती विकेट खो दिए, तो आक्रामक सलामी बल्लेबाजों द्वारा निर्धारित गति को जारी रखने के लिए उनके पास कोई नहीं था। इस कमी को मार्श दूर सकते है। उनके 10वें ओवर तक कुछ ओवरों तक नियंत्रण रखने के बाद, नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ी उसके बाद कमान संभाल सकते हैं। 

3. मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) उन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्हें कमिंस और SRH आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकते हैं। अगर SRH दो विदेशी पेसरों की रणनीति के साथ उतरे तो कोई हैरानी नहीं होगी। ऐसी रणनीति वाली टीमें पहले भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं। अनुभवी विदेशियों द्वारा बल्लेबाजी और गेंदबाजी की कमान संभाले जाने से भारतीय युवा अधिक स्वतंत्रता के साथ खेलेंगे। इसलिए, SRH स्टार्क को टारगेट कर सकती है। 

4. एडम ज़ाम्पा 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम ज़ाम्पा (Adam Zampa) ने भी अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। वो क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए मुख्य स्पिनर रहे है। वहीं पिछले कुछ सीजन से हैदराबाद को एक अच्छे स्पिनर की तलाश में है। ऐसे में फ्रेंचाइजी और कप्तान ज़ाम्पा को अपने साथ जोड़ सकते है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें