बेचारे बुमराह,इंग्लैंड की धरती पर 5 विकेट लेने के बावजूद भी दूसरों की गलती से बनाया टेस्ट में अनचाहा रिकॉर्ड
India vs England 1st Test: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली में शानदार गेंदबाजी करते हुए 24.4 ओवर में 3.40 की इकॉनमी से 83 रन देकर 5 विकेट लिए। बुमराह ने जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, क्रिस वोक्स औऱ जोश टंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पहली पारी में बुमराह की गेंदबाजी पर चार कैच छूटे, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने तीन कैच औऱ बेहतरीन फील्डरों में शुमार रविंद्र जडेजा ने एक कैच छोड़ा। लीड्स टेस्ट में बुमराह की गेंद पर छोड़े गए चार कैच एक पारी में किसी भारतीय गेंदबाज की गेंदबाजी पर छोड़े गए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा कैच हैं।
बता दें कि यह 14वीं बार है जब बुमराह ने टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है, जिसमें उन्होंने 12वीं बार भारत से बाहर यह कारनामा किया है। बुमराह बतौर भारतीय गेंदबाजी विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने के मामले में कपिल देव के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं।
वहीं बुमराह पहले भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर तीन बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 18 पारी में तीसरी बार यह कारनामा किया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। पहली पारी में मिली 6 रन की बढ़त के चलते भारत की कुल बढ़त 96 रन की हो गई है। तीसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय टीम ने पहली पारी इंग्लैंड को 465 रनों पर रोक दिया औऱ भारत को पहली पारी में 6 विकेट की बढ़त मिली। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 106 रन, हैरी ब्रूक ने 99 रन और बेन डकेट ने 62 रन की पारी खेली। इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने 471 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 147 रन, ऋषभ पंत ने 134 रन और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन बनाए।