हूबहू है WPL 2024 और IPL 2024 की स्क्रिप्ट! ऐसे Coincidence कभी देखे नहीं होंगे
क्रिकेट के खेल में कई संयोग देखने को मिले हैं और ऐसा ही इस साल भारत में खेले गए घरेलू टूर्नामेंट आईपीएल 2024 (IPL 2024) और डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) में भी देखने को मिला। इन दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में ऐसे संयोग बने जिसे देखकर आप भी पूरी तरह हैरान रह जाओगे और ये कहने पर मजबूर हो जाओगे कि इन दोनों ही फाइनल की स्क्रिप्ट तो हूबहू एक जैसी है।
जी हां, ऐसा ही है। तो आइए आपको बताते हैं IPL 2024 और WPL 2024 से जुड़े पहले संयोग के बारे में। ये दोनों ही फाइनल एक ऑस्ट्रेलियन कैप्टन और एक इंडियन कैप्टन के बीच खेला गया। WPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टेंसी मेग लैनिंग कर रहीं थी। वहीं उनके सामने आरसीबी की कैप्टन स्मृति मंधाना थी।
आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलिया कैप्टन पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व कर रहे थे, वहीं इंडियन कैप्टन के तौर पर श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई कर रहे थे।
दूसरा संयोग भी खास है। दरअसल, यहां फाइनल में दोनों ही ऑस्ट्रेलियन कैप्टन ने टॉस जीता था और फिर बैटिंग करने का फैसला किया था। बात करें अगर तीसरे संयोग की तो टॉस जीतने के बाद मेग लैंनिंग की टीम पूरे 20 ओवर मैदान पर नहीं टिक पाई थी और 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और ऐसा ही IPL 2024 के फाइनल में भी देखने को मिला।
पैट कमिंस ने सनराइजर्स के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और उनकी टीम भी 20 ओवर मैदान पर नहीं टिक पाई और 18.3 ओवर में ही 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
Also Read: Live Score
अगर आप अभी से ही हैरान गए हैं तो थोड़ा रुक जाइए क्योंकि सबसे बड़ा संयोग सबसे आखिर के लिए रखा गया है। WPL का टाइटल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्मृति मंधाना की कप्तानी में 8 विकेट से जीता था। वहीं IPL 2024 का फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 8 विकेट से ही जीता।