पिता और पुत्र की वो जोड़ियां जिन्होंने खेला क्रिकेट वर्ल्ड कप, लिस्ट में भारतीय भी

Updated: Thu, Sep 21 2023 13:07 IST
Image Source: Google

आगामी विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इसी कड़ी में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन चार पिता और पुत्र की जोड़ियों के बारे में जिन्होंने विश्व कप खेला।

रोजन बिन्नी और स्टुअर्ट बिन्नी

बीसीसीआई बॉस यानी बीसीसीआई अध्यक्ष रोजन बिन्नी और उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी इस खास लिस्ट का हिस्सा हैं। रोजर बिन्नी 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे और उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 18 विकेट चटकाकर भारतीय टीम को विजेता का खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए स्टुअर्ट बिन्नी ने भी क्रिकेट को अपने करियर के तौर पर चुना और साल 2014 में अपना वनडे डेब्यू किया। स्टुअर्ट बिन्नी साल 2015 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे।

ज्योफ मार्श और उनके बेटे शॉन और मिचेल मार्श 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ज्योफ मार्श और उनके बेटे शॉन और मिचेल मार्श भी इस खास लिस्ट में शामिल हैं। ज्योफ मार्श ने 1987 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला था। ज्योफ इस टूर्नामेंट के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 8 मैचों में अपनी टीम के लिए कुल 428 रन बनाए थे। बता दें कि 1987 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 रनों से हराकर जीता था।

पिता ज्योफ मार्श की ही तरह उनके बेटों ने भी क्रिकेट को अपना करियर बनाया। मिचेल मार्श ने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला विश्व कप खेला। वहीं साल 2019 विश्व कप के दौरान वह एक कवर प्लेयर के तौर पर टीम के साथ जोड़े रहे। मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी वर्ल्ड कप यानी 2023 का वर्ल्ड कप भी खेलते नजर आएंगे। वहीं बात करें अगर शॉन मार्श की तो उन्होंने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप खेला था।

क्रिस ब्रॉड और स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी क्रिस ब्रॉड और स्टुअर्ट ब्रॉड भी खास लिस्ट में शामिल हैं। क्रिस ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 34 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें 3 विश्व कप मैच शामिल हैं। वह 1987 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे।

वहीं बात करें अगर स्टुअर्ट ब्रॉड की तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 3 विश्व कप - 2007, 2011 और 2015 खेले। 

रॉड लैथम और टॉम लैथम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में भी एक पिता और पुत्र की जोड़ी ऐसी रही जिसमें दोनों ने ही वर्ल्ड कप खेला। हम बात कर रहे हैं  रॉड लैथम और टॉम लैथम की। रॉड न्यूजीलैंड के एक टॉप ऑर्डर बैटर थे और वह साल 1992 में विश्व कप टीम का हिस्सा थे। बात करें अगर टॉम लैथम की तो वह अब तक 2 विश्व कप खेल चुके हैं। टॉम न्यूजीलैंड के लिए साल 2015 और 2019 में वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे। साल 2015 के वर्ल्ड कप में उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन साल 2019 विश्व कप में टॉम ने अपनी टीम के लिए सभी 10 मुकाबले खेले। आगामी विश्व कप में भी टॉम लैथम न्यूजीलैंड टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

डॉन प्रिंगल और डेरेक प्रिंगल

डॉन प्रिंगल और उनके बेटे डेरेक प्रिंगल भी इस खास लिस्ट में अपनी जगह बनाते हैं। बता दें कि डॉन प्रिंगल ने साल 1975 में ईस्ट अफ्रीका के लिए वर््लड कप में दो मुकाबले खेले थे, वहीं 1992 में डेरेक प्रिंगल ने इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप खेला। 1992 के फाइनल में डेरेक ने अपनी टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में महज 22 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

केविन कुर्रन और उनके बेटे टॉम कुर्रन और सैम कुर्रन

इंग्लैंड की कुर्रन फैमिली भी इस खास लिस्ट का हिस्सा है। कुर्रन ब्रदर्स के पिता केविन कुर्रन ने जिम्बाब्वे के लिए 1983 और 1987 का वर्ल्ड कप खेला था। वहीं उनके बेटे टॉम कुर्रन साल 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लिश वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा रहे। हालांकि यहां उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान ही मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिल सका। सैम कुर्रन की बात करें तो उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए ओडीआई वर्ल्ड कप नहीं खेला है, लेकिन वह इंग्लैंड की साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का अहम हिस्सा थे। वह आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें