IPL 2024: 4 खिलाड़ी जिन्हें रिटेन कर सकती है CSK! एमएस धोनी भी हैं लिस्ट में शामिल

Updated: Thu, May 30 2024 17:42 IST
IPL 2024: 4 खिलाड़ी जिन्हें रिटेन कर सकती है CSK! एमएस धोनी भी हैं लिस्ट में शामिल (MS Dhoni)

IPL 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला है जिससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पास अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा। आज हम इस खास आर्टिकल के जरिए उन्हीं 4 खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं जिन्हें CSK रिटेन कर सकती है।

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को अपने नए कैप्टन के तौर पर चुना है ऐसे में वो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें जरूर रिटेन करेगी। ऋतुराज गायकवाड़ ने बीते समय में चेन्नई के लिए ओपनिंग करते हुए रनों का अंबार लगाया है। वो अब तक आईपीएल में 66 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 2380 रन ठोके हैं। ये भी जान लीजिए कि सीएसके ने आईपीएल में 2 शतक और 18 अर्धशतक ठोके हैं। आईपीएल 2024 में भी गायकवाड़ ही सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 14 मैचों में 53 की औसत से 583 रन बनाए।

एमएस धोनी (MS Dhoni)

एसएस धोनी भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। 42 वर्षीय धोनी ने आईपीएल 2024 में टीम के लिए फिनिशर का रोल निभाते हुए 220 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। धोनी ने आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है, ऐसे में वो एक बार फिर आईपीएल के अगले सीजन में खेलते नज़र आ सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि धोनी अपना आखिरी आईपीएल मैच चेपॉक में खेलना चाहते हैं और उनका ये सपना अभी भी अधूरा है। 

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

चेन्नई सुपर किंग्स अपने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को रिटेन ना करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता। IPL 2024 जडेजा के लिए कुछ खास नहीं रहा, लेकिन बीते लंबे समय से जडेजा ने सीएसके के लिए शानदार काम किया है। जडेजा ने आईपीएल में 240 मैचों में 2959 रन और 160 विकेट झटके हैं। ऐसे में सीएसके उन्हें जरूर रिटेन करेगी।

मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana)

Also Read: Live Score

श्रीलंका के यंग पेसर और बेबी मलिंगा के नाम से जाने जाने वाले मथीशा पथिराना भी सीएसके की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। पिछले दो सीजन में पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल की गेंदबाज़ी की है। वो सीएसके के लिए 'तुरुप का इक्का' बनकर उभरे हैं। पथिराना ने आईपीएल 2024 में सिर्फ 6 मैच ही खेले, लेकिन इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 13 विकेट झटके। आईपीएल 2023 में तो पथिराना ने 19 विकेट चटकाए थे। ये श्रीलंकाई पेसर सटीक यॉर्कर मारने में माहिर है। ऐसे में सीएसके उन्हें अपने हाथों से जाने नहीं देना चाहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें