4 टीमें जो जीत सकती हैं टी 20 वर्ल्ड कप, दोहराया जा सकता है 2007 का इतिहास

Updated: Sat, Sep 24 2022 16:16 IST
Rohit Sharma (image source: Google)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत में 1 महीने से भी कम का समय बचा है। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में शिकस्त दी थी। इस आर्टिकल में हम जिक्र कर रहे हैं उन 4 टीमों के बारे में जो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर सकती हैं।

ऑस्ट्रेलिया: यूएई में आयोजित पिछला टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। इस साल का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। ऐसे में अपने घर पर इस ट्रॉफी पर लगातार दूसरी बार कब्जा करने का ये ऑस्ट्रेलिया के पास सुनहरा मौका है। एरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है।

भारत: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार क्रिकेट खेल रही है। ऐसे में इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि टीम इंडिया 2007 वाले इतिहास को 2022 में दोहरा दे। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया की कंडिशन सूट भी काफी करती है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में कई बार शिकस्त दी हुई है। भारत की संभावना नंबर 2 पर है।

साउथ अफ्रीका: टेंबा बावुमा की कप्तानी में इस बार साउथ अफ्रीका टीम भले ही अंडर डॉग हो। लेकिन, टी-20 वर्ल्ड कप का इतिहास रहा है कि अक्सर जिन टीमों को कम आंका जाता है वो ही टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करती हैं। साउथ अफ्रीका ने हाल के दिनों में शानदार क्रिकेट भी खेला है। ऐसे में अफ्रीकी टीम की संभावना नंबर 3 पर है।

यह भी पढ़ें: 5 ऐसी छोटी पारियां जो भारतीय क्रिकेट में अमर हो गईं, लिस्ट में DK की 2 पारी

इंग्लैंड: ऑस्ट्रेलिया की कडिंशन इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी काफी ज्यादा सूट करती है। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम इतिहास रच सकती है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और भारत की टक्कर में इंग्लैंड की टीम थोड़ी हल्की जरूर नजर आती है लेकिन, टी-20 क्रिकेट में कोई भी टीम कभी भी पासा पलट सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें