4 टीमें जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन को कर सकते है टारगेट

Updated: Tue, Nov 05 2024 17:58 IST
Image Source: Google

पिछले कुछ महीनों में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) की फॉर्म में सुधार हुआ है। वह अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैं। इस सीरीज में वो बतौर बल्लेबाज और कप्तान अच्छा काम कर रहे है। आगामी मेगा ऑक्शन से पहले यह उनके लिए एक अच्छा संकेत है।

यह फॉर्म उन्हें मेगा ऑक्शन में अच्छी कीमत दिलाने में मदद करेगा। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 4 टीमों के बारे में जानकारी देंगे जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन को टारगेट कर सकती है। 

1. मुंबई इंडियंस 

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) उन टीमों में से एक है जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन को टारगेट कर सकती है। टिम डेविड पिछले तीन एडिशन में एमआई के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे। इसलिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। अब, एमआई एक अच्छे फिनिशर को साइन करने के लिए बेताब होगा जो डेथ ओवरों में हार्दिक पंड्या की मदद कर सके।

लिविंगस्टोन SA20 लीग में MI के लिए ही खेलते है। इस वजह से मुंबई लिविंगस्टोन पर विचार कर सकता है। यदि उन्हें स्पष्ट भूमिका दी जाए तो वह खतरनाक हो सकते है। 

2. लखनऊ सुपर जायंट्स 

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन की मदद के लिए किसी की जरूरत होगी। यह देखते हुए कि पूरन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं, नंबर 5 पर एक अच्छे विकल्प की जरूरत होगी। ऐसे में लिविंगस्टोन लखनऊ के लिए अच्छा विकल्प होंगे। जहां स्टोइनिस टीम में वापस आ सकते हैं, वहीं लिविंगस्टोन भी एक अच्छा विकल्प होंगे। लिविंगस्टोन जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते है। 

3. गुजरात टाइटंस

यह देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) डेविड मिलर के पास वापस जाती है या नहीं। जरूरत पड़ने पर उन्हें खरीदने के लिए उनके पास निश्चित रूप से एक आरटीएम कार्ड है। हालांकि, फ्रेंचाइजी की नजर भविष्य पर होगी। इसलिए, फ्रेंचाइजी लिविंगस्टोन को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। उनकी ताकत टीम को बड़े स्कोर बनाने में मदद कर सकती है, जो वे आईपीएल 2024 में नहीं कर सके। 

4. चेन्नई सुपर किंग्स 

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) उन टीमों में से एक है जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर लिविंगस्टोन को टारगेट कर सकती है। चेन्नई को इस समय मिडिल ऑर्डर में ऐसे खिलाड़ी की जरुरत है जो तेजी से रन बना सके। ऐसे में लिविंगस्टोन चेन्नई के लिए बिल्कुल फिट बैठते है। लिविंगस्टोन चेन्नई के लिए मोईन अली वाला काम कर सकते है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

लिविंगस्टोन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 39 मैच खेले है और 162.46 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 939 रन बनाये है। आईपीएल में उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 11 विकेट चटकाए है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें