कपिल देव और कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़कर अश्विन रचेगें टेस्ट क्रिकेट का नया इतिहास

Updated: Wed, Feb 22 2017 19:38 IST
कपिल देव और कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़कर अश्विन रचेगें टेस्ट क्रिकेट का नया इ ()

 22 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन के लिए गुजरा हुआ साल जबरदस्त रहा ऐसे में भारत के लिए एक सीजन में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में अश्विन केवल 4 विकेट दूर हैं।   किंग कोहली तोड़ेगें एक साथ 2 बड़े दिग्गजों का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अश्विन 4 विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वो भारत के तरफ से एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएगें।

इस सम अश्विन के नाम 2016 – 17 में कुल 61 विकेट दर्ज हैं। यानि 5 विकेट लेते ही अश्विन कपिल देव और अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ देगें। कपिल देव ने 1979- 80 सीजन में कुल 63 विकेट चटकाए थे तो वहीं अनिल कुंबले ने 2004-05 में 64 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई थी। पहले टेस्ट मैच से 2 दिग्गज बाहर तो एक भारतीय खिलाड़ी की हुई वापसी

वैसे एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन के नाम हैं। डेल स्टेल ने साल 2007- 08 के  सीजन में कुल 78 विकेट चटका का करिश्मा कर रखा है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें