सौरव गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनते ही इन युवा खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत, हो सकते हैं टीम इंडिया में शामिल !

Updated: Tue, Oct 15 2019 11:55 IST
Twitter

15 अक्टूबर।  भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरभ गांगुली की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अगला अध्यक्ष बनना तय है। नामांकन भरने के बाद गांगुली ने यहां संवादादताओं से कहा कि पिछले तीन साल के बीसीसीआई में जो खराब हालात थे उन्हें सुधराना और प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की स्थिति को बेहतर करना उनकी प्राथमिकता होगी।

गांगुली के अध्यक्ष बननें से जहां हर किसी को उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट और भी विश्व में मजबूत होगा तो वहीं कई ऐसे युवा खिलाड़ी भी हैं जिनकी किस्मत खुल सकती है।

हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष का काम खिलाड़ियों को चुनना नहीं होता है लेकिन गांगुली खुद एक क्रिकेटर हैं और उनके पास तजुर्बा है खिलाड़ियों के टैलेंट को परखने की इसलिए ऐसी उम्मीद की जा सकती है।

 

संजू सैमसन

संजू सैमसन इस समय घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ संजू सैमसन ने शानदार दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया। संजू सैमसन आईपीएल में भी अपने परफॉर्मेंस से कमाल करते आ रहे हैं। ऐसे में अब जब बीसीसीआई के नए अध्यक्ष गांगुली बनाए गए हैं तो हर किसी को उम्मीद है कि संजू सैमसन जैसे प्रतिभाशाली प्लेयर की किस्मत खुलेगी और भारतीय टीम में मौका मिलेगा।

ऋषभ पंत
हाल के समय में ऋषभ पंत को लेकर काफी आलोचना हुई है। यही कारण रहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच में पंत भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे हैं। गौरतलब है कि सौरव गांगुली ऋषभ पंत के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। अब जब गांगुली बीसीसीआई के बॉस बन गए हैं तो पंत के करियर को भी चार चांद लग जाएंगे।

 

शुभमन गिल 

सौरव गांगुली हमेशा से उन खिलाड़ियों के पक्षधार रहे हैं जिनके अंदर प्रतिभा रही है। यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट टीम को युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज मिले।

अब जब गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष नियुक्त होने वाले हैं तो शुभमन गिल  जैसे युवा खिलाड़ी की भी किस्मत खुलेगी और भारतीय टीम में काफी सारे मौके मिल सकते हैं। शुभमन गिल  ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने पऱफॉर्मेंस से अपनी योग्यता साबित की है।

 

अभिमन्यु इश्वरण
घरेलू क्रिकेट के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अभिमन्यु इश्वरण प्रतिभा के धनी है लेकिन अबतक भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है।  रणजी ट्रॉफी के 2018-2019 सीजन में अभिमन्यु का औसत 95.66 का रहा था।

इस लाजवाब औसत के साथ उन्होंने 6 मैचों की 11 पारियों में 861 रन बनाए। जिसमें 3 शतक और 3 अर्द्धशतक भी शामिल हैं।

इतना ही नहीं अभिमन्यु इश्वरण ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी की और 11 मैचों में 41.37 की औसत से 331 रन बनाए और इसमें 1 शतक और एक अर्द्धशतक भी शामिल है। सितंबर 1995 में देहरादून में जन्मे अभिमन्यु इश्वरण घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। उम्मीद है कि इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज के दरवाजे अब भारतीय क्रिकेट में भी खुलेंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें