VIDEO: 83 रनों पर सिमटी साउथ अफ्रीका, फिर मोहम्मद शमी ने ये कहकर कर दिया बुरा ट्रोल
भारतीय टीम ने बीते रविवार (5 नवंबर) को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 37वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को 243 रनों से धूल चटाकर जीत दर्ज की। आलम ये रहा है कि जो साउथ अफ्रीका की टीम लगभग हर मैच में 400 के आस-पास का स्कोर बना रही थी वह अपने स्कोरकार्ड पर सिर्फ 83 रन ही टांग सकी और पूरी तरह घुटने पर आ गई। यही वजह है अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अफ्रीकी टीम को ट्रोल किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका मैच के बाद मोहम्मद शमी स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते नज़र आए। यहां मोहम्मद कैफ ने उनसे पूछा कि 'क्या आपके लिए कोई नई टीम लेकर आए क्या(मुकाबले के लिए)? सब को हरा दिया आपने।'
यहां शमी ने स्वैग के साथ रिप्लाई किया और अफ्रीकी टीम को ट्रोल करते हुए कहा कि 'हर बार 400 रन पार करने वालों का हाल देखों।' शमी का ये जवाब अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। फैंस तो यह भी मांग कर रहे हैं कि मैनेजमेंट को मोहम्मद शमी को ज्यादा से ज्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस या इंटरव्यू करने भेजना चाहिए।
आपको बता दें कि शमी वर्ल्ड कप 2023 में कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाज़ी करके 18 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए थे। वहीं उनके नाम इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 16 विकेट दर्ज हैं। शमी के आंकड़ें उनकी मौजूदा फॉर्म को दर्शा रहे हैं। यही वजह है उनके शब्दों में भी कॉन्फिडेंस झलक रहा है।
पॉइंट्स टेबल का हाल
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि विश्व कप 2023 के अब तक कुल 37 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसके बाद पॉइंट्स टेबल पर भारतीय टीम अपने सभी 8 मुकाबले जीतकर 16 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान है। साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर है और ये दोनों सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। फिलहाल पॉइंट टेबल पर नंबर तीन पर ऑस्ट्रेलिया और नंबर चार पर न्यूजीलैंड की टीम बनी हुई है। सबसे नीचे यानी 10 पायदान पर इंग्लैंड की टीम मौजूद है जिन्होंने अपने शुरुआती 7 मुकाबलों में से सिर्फ 1 मैच ही जीता है।