4th ODI: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 164 रनों से रौंदा, क्लासेन ने 174 रनों की पारी खेलकर मचाया धमाल

Updated: Fri, Sep 15 2023 23:53 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका ने 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में हेनरिक क्लासेन के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 164 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 99 रन की पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। अब यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ गयी है। सीरीज का आखिरी और महत्वपूर्ण मैच 17 सितम्बर को खेला जाएगा। 

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 416 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाये। उन्होंने 83 गेंद में 13 चौको और 13 छक्कों की मदद से 174 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपना शतक 57 गेंदों में पूरा किया। उनके अलावा डेविड मिलर ने 45 गेंद में 6 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

क्लासेन और मिलर दोनों ने मिलकर 222 (94)* रन की शानदार साझेदारी निभाई। यह वनडे में अब तक की सबसे तेज दोहरी शतकीय साझेदारी है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने अपनी झोली में डाले। एक-एक विकेट मार्कस स्टोइनिस, माइकल नेसर और नाथन एलिस को मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 34.5 ओवरों में 9 विकेट खोकर 252 रन बनाये। ट्रैविस हेड (17) बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे इसलिए वो बल्लेबाजी करने नहीं आये। इसी वजह से ऑस्ट्रलियाई पारी 252 पर ही रुक गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने बनाये। उन्होंने 77 गेंद में 9 चौको और 4 छक्कों की मदद से 99 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

उनके अलावा टिम डेविड ने 25 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 35 रन की पारी खेली। कैरी और डेविड ने 72 (49) रन जोड़े। अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने हासिल किये। 3 विकेट कागिसो रबाडा ने भी चटकाए। मार्को यानसेन और केशव महाराज ने एक-एक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया। 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स,  रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी। 

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, माइकल नेसर, नाथन एलिस, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें