4th ODI: इंग्लैंड की जीत में चमके मलान और मोईन, न्यूज़ीलैंड को 100 रन से हराकर 3-1 से जीती सीरीज

Updated: Sat, Sep 16 2023 00:24 IST
4th ODI: इंग्लैंड की जीत में चमके मलान और मोईन, न्यूज़ीलैंड को 100 रन से हराकर 3-1 से जीती सीरीज (Image Source: Google)

इंग्लैंड ने 4 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में डेविड मलान (Dawid Malan) के शतक और मोईन अली (Moeen Ali) के 4 विकेट की मदद से न्यूज़ीलैंड को 100 रन से हरा दिया। इसी जीत के साथ उन्होंने 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। कीवी टीम की तरफ से रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) का ऑलराउंड प्रदर्शन बेकार चला गया। लॉर्ड्स, लंदन में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना चुना था। 

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 311 का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड मलान ने बनाये। उन्होंने 114 गेंद में 14 चौको और 3 छक्कों की मदद से 127 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा जोस बटलर ने 31 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। जो रुट ने 29(40) और लियाम लिविंगस्टोन ने 28(38) रन का योगदान दिया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट रचिन रवींद्र ने हासिल किये। डेरिल मिचेल और मैट हेनरी 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। एक विकेट काइल जैमीसन के खाते में गया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 38.2 ओवरों में 9 विकेट खोकर 211 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से टिम साउदी बल्लेबाजी करने नहीं आये क्योंकि वो चोटिल हो गए थें। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन रचिन रवींद्र ने बनाये। उन्होंने 48 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

उनके अलावा हेनरी निकोल्स ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली ने अपनी झोली में डाले। उनके अलावा सैम करन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली। 

Also Read: Live Score

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टिम साउदी, बेन लिस्टर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें