4th T20I: गायकवाड़ ने बेनेट का छोड़ा लड्डू सा कैच, आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन, देखें Video

Updated: Sat, Jul 13 2024 18:57 IST
Image Source: Google

5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच में भारतीय खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट (Brian Bennett) का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। वो इस तरह का आसान कैच छोड़ देंगे इसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। उनके इस कैच छोड़ने की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर की जा रही है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे चौथे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

पारी का 11वां ओवर करने आये अभिषेक शर्मा ने 5वीं गेंद ब्रायन को ऑफ स्टंप की ओर डाली। ब्रायन ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन लाइन मिस कर गए। वहीं गेंद कवर पर खड़े गायकवाड़ के पास गयी लेकिन उन्होंने ये आसान सा मौका खो दिया। हालांकि इस जीवनदान का फायदा ब्रायन उठा नहीं सके और 14 गेंद में मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में भारत ने बेहद खराब फील्डिंग की। गायकवाड़ के अलावा शिवम दुबे ने भी कैच टपकाया। 

ज़िम्बाब्वे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन का स्कोर बनाया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान सिकंदर रज़ा के बल्ले से निकले। उन्होंने 28 गेंद का सामना करते हुए 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। तादिवानाशे मारुमनी ने 32(31) और वेस्ली मधेवेरे ने 25(24) रनों की पारियां खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट खलील अहमद ने चटकाए। शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, डेब्यूटेंट तुषार देशपांडे और अभिषेक शर्मा को एक-एक विकेट मिला। 

ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: वेस्ली मधेवेरे, तादिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फराज़ अकरम, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंदई चतारा। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें