यशस्वी जायसवाल-शुभमन गिल ने जड़े तूफानी पचास, भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर सीरीज बराबर की

Updated: Sat, Aug 12 2023 23:32 IST
Image Source: Google

भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के अर्धशतकों की मदद से 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ गयी। इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से शिमरॉन हेटमायर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं भारत की तरफ से कुलदीप यादव और अर्शदीप ने अच्छी गेंदबाजी की थी। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना चुना था। 

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शिमरॉन हेटमायर ने बनाये। उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा शाई होप ने 29 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चटकाए। वहीं 2 विकेट कुलदीप यादव को मिले। एक-एक विकेट अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह मैच 17 ओवर में एक विकेट खोकर और 179 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकले। उन्होंने 51 गेंद में 11 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जायसवाल ने 33 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था। ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक है। 

वहीं गिल ने 47  गेंद में 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। गिल ने 30 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था। उन्होंने और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 165 (94) रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। इसी के साथ इन दोनों ने केएल राहुल और रोहित द्वारा श्रीलंका के खिलाफ पहले विकेट के लिए जोड़े गए 165 रन की साझेदारी की बराबरी कर ली। वेस्टइंडीज की तरफ से एकमात्र विकेट रोमारियो शेफर्ड को मिला। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेद मैकॉय। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें