4th Test: नितीश कुमार रेड्डी ने किया बड़ा खुलासा, बताया शतक जड़ने के बाद विराट कोहली उनसे क्या बोले
भारत के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने बॉर्डर-गवस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट में शतक लगाने के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल बताया। उन्होंने कहा कि अपने आइडियल विराट कोहली से अपनी पारी पर तारीफ पाकर यह उनके लिए एक सपना सच होने जैसा था। रेड्डी ने 114(189) रन की शतकीय पारी खेलकर मैच में भारत की वापसी कराई।
नितीश ने कहा कि, "यह मेरे लिए बहुत शानदार और आभारी पल था। मैं बचपन से विराट को देख रहा था और उन्हें अपना आदर्श बनाया। और अब बड़े होकर, आखिरकार मैं उनके साथ खेल रहा हूं। जब वह शतक बना रहे थे, तो मैं नॉन-स्ट्राइक पर था। मुझे बहुत खुशी हुई। और जब मैंने शतक बनाया, तो उन्होंने मेरी सराहना की। वह मेरे पास आए और कहा, तुमने बहुत अच्छा खेला, तुमने टीम को फिर से गेम में लाये। मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई। मैंने हमेशा इस पल का सपना देखा था, और जब उन्होंने मुझसे बात की, तो वह मेरे लिए सबसे अच्छा पल था।"
भारत पहली पारी में 119.3 ओवर में 369 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। 21 साल के रेड्डी ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 114(189) रन की शतकीय पारी खेली। अपने पहले इंटरनेशनल शतक में उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया। रेड्डी ने वॉशिंगटन सुंदर (162 गेंदों पर 50 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 127(285) रन की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी निभाई। इस साझेदारी की वजह से भारत मैच में वापसी कर पाया।
भारतीय टीम का यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया के पहले पारी के 105 रन कम था। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 82 ओवर में 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए है और उनकी लीड 333 रन की हो गयी है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।